साल के अंत में इन 4 SUV पर मिल रहा है बंपर छूट, देखें पूरी डिटेल्स

2025 खत्म होते-होते ऑटो कंपनियां पुराने मॉडल्स का स्टॉक तेजी से खाली कर रही हैं
नए साल में फेसलिफ्ट और नेक्स्ट-जेन मॉडल्स एंट्री लेने वाले हैं इसलिए पुराने वर्जन आउटगोइंग बन चुके हैं, इसलिए डीलर ग्राहकों को सीधे कैश बेनिफिट दे रहे हैं
इन SUV पर कोई लंबा वेटिंग पीरियड नहीं है सिर्फ गाड़ी पसंद की, पेमेंट किया और कुछ ही दिनों में डिलीवरी मिल जाएगी
सबसे पहले बात करें जनवरी 2026 में फेसलिफ्ट से पहले Skoda Kushaq पर जबरदस्त स्टॉक क्लियरेंस ऑफर चल रहा है
इस कार पर 2.50 लाख रुपये तक की छुट मिल सकती है इस कार की कीमत की शुरुआत 10.61 रुपये से होती है
इसके बाद Kia Seltos का नाम आता है इस पर करीब 1.60 लाख रुपये तक की बचत कर सकते है
वही इस पर एक्सचेंज बोनस के रूप में 40,000 रुपये तक की बचत हो सकती है और इसकी कीमत 10.79 लाख रुपये से होती है
XUV 7XO लॉन्च से पहले मौजूदा XUV700 पर डीलर-लेवल डिस्काउंट दिया जा रहा है
इस पर करीब 80,000 रुपये की बचत कर सकते है और इसकी शुरूआती कीमत 13.66 रुपये से शुरू होती है
फेसलिफ्ट से पहले Tata Punch पर भी स्टॉक क्लियरेंस ऑफर मिल रहा है और इस पर करीब 80,000 रुपये तक की बचत हो सकती है
इन सभी कारों के ऑफर की पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories