बॉलीवुड के महानायक और बादशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर लगातार सुर्खियों में रहती है। श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) की लाडली मोस्ट सेंसेबल स्टार किड्स में से एक है। छोटी सी उम्र में नव्या एक एनजीओ को चलाती है। तो आइये हम आपको बताते हैं कि नव्या की नेट वर्थ कितनी हैं और वह किन चीजों की मालकिन है।