26 जनवरी को लॉन्च होगी नई जनरेशन डस्टर, देखें फीचर्स

रेनो इंडिया अपनी आइकॉनिक SUV डस्टर को एकदम नए अवतार में 26 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है
लंबे समय से जिस SUV का इंतजार था, वो अब फाइनली भारतीय सड़कों पर लौटने वाली है
हालांकि SUV अभी कवर में है, लेकिन इसका बॉक्सी और मस्कुलर स्टाइल साफ झलकता है
इसमें ग्रिल के दोनों ओर शार्प LED DRLs, नीचे पॉड-टाइप हेडलैंप और बड़ा फ्रंट बंपर SUV को बोल्ड और फ्रेश अपील देता है
बड़े ORVMs, ऊंची रूफ रेल्स और मजबूत व्हील आर्च इसे ट्रू SUV वाला कैरेक्टर देते हैं
नई डस्टर में कनेक्टेड टेललैंप्स, शार्क-फिन एंटीना, रूफ स्पॉइलर और रियर वाइपर मिलने की उम्मीद है
SUV की लंबाई लगभग 4343mm और व्हीलबेस 2657mm बताया जा रहा है, यानी केबिन में स्पेस और रोड प्रेजेंस दोनों भरपूर होंगे
अंदर की बात करें तो 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.1-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इसे हाई-टेक बनाता है
वायरलेस चार्जिंग, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टाइप-C पोर्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलने वाले हैं
इंटरनेशनल मार्केट में मिलने वाले 1.0L टर्बो पेट्रोल, 1.2L माइल्ड-हाइब्रिड और दमदार E-Tech हाइब्रिड इंजन भारत में भी उम्मीद जगाते हैं
नई रेनो डस्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, ग्रैंड विटारा, हाइराइडर, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, टाइगुन और टाटा सिएरा जैसी पॉपुलर SUVs से होगा
More Stories