धांसू फीचर्स के साथ अपडेट हुई Tata Nexon, देखें फीचर और कीमत

टाटा ने अपनी पॉपुलर SUV टाटा नेक्सन को और भी हाई-टेक बना दिया है
पहले सिर्फ इलेक्ट्रिक मॉडल में मिलने वाला ADAS अब पेट्रोल वैरिएंट में भी शामिल कर दिया गया है
टाटा नेक्सन के चुनिंदा पेट्रोल वैरिएंट में मिलेगा लेवल-1 ADAS सिस्टम, जो सेफ्टी और ड्राइविंग दोनों को बेहतर बनाता है
कंपनी ने यह हाईटेक फीचर सिर्फ Fearless+ PS DCT/DCA वैरिएंट में दिया है
इस मॉडल की **एक्स-शोरूम कीमत 13.53 लाख रुपये रखी गई है, जो अपने सेगमेंट में इसे एक एडवांस्ड SUV बनाती है
ADAS में शामिल हैं Forward Collision Warning और Autonomous Emergency Braking जैसे सिस्टम जो सामने अचानक कुछ आ जाने से बचाते है
ADAS पैकेज में Traffic Sign Recognitionऔर  High Beam Assist भी शामिल हैं, जो सड़क पर बेहतर विजिबिलिटी कराते हैं
नई ADAS नेक्सन में 1.2-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो  118.4bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है
नेक्सन का सीधा मुकाबला Mahindra XUV3XO, Kia Sonet और Hyundai Venue जैसी कारों से होता है
More Stories