लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पंहुची नई TVS रेडर 125 2025, देखें डिटेल्स

TVS रेडर 125 भारतीय मोटरसाइकिल प्रेमियों के बीच एक दमदार नाम बन चुकी है
2025 में कंपनी ने इसे और भी बेहतर बनाने के लिए नई अपडेटेड वर्जन तैयार की है
नई रेडर 125 में स्टाइलिश ग्राफिक्स, अपग्रेडेड ब्रेक सिस्टम, मोटे टायर और कई नए फीचर्स दिए गए हैं
सबसे बड़ी बात ये है की इसकी लॉन्च से पहले ही डीलरशिप तक पहुंच चुकी है, जिससे बाइक प्रेमियों में उत्सुकता और बढ़ गई है
नई TVS रेडर 125 का डिजाइन पहले से ज्यादा स्पोर्टी और एग्रेसिव है इसके ग्राफिक्स और कलर्स में बदलाव किया है
नई रेडर 125 में 124.8cc सिंगल-सिलेंडर, 3V एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है
TVS रेडर 125 2025 में अब रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो इस सेगमेंट में इसे अनोखा बनाता है
2025 रेडर 125 के सस्पेंशन सिस्टम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन टायर को मोटा किया गया है
TVS रेडर 125 का मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 125R, बजाज पल्सर N125, होंडा CB125 हॉर्नेट जैसी बाइक्स से होता है
More Stories