लॉन्च हुआ महिंद्रा बोलेरो का नया वेरिएंट, देखें फीचर्स और लुक

भारत की सड़कों पर राज करने वाली Mahindra Bolero अब नए अवतार में आ चुकी है
महिंद्रा ने इस बार बोलेरो में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं और एक नया टॉप-स्पेक वैरिएंट B8 भी जोड़ा है
कीमत की बात करें तो नई बोलेरो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये रखी गई है
महिंद्रा ने बोलेरो के 2025 मॉडल में एक्सटीरियर को और आकर्षक बनाया है इसमें सिग्नेचर टफ लुक के साथ-साथ एक मॉडर्न लुक भी दिया है
कलर ऑप्शन्स में नया Stealth Black शेड जोड़ा गया है, जो पहले से उपलब्ध तीन कलर ऑप्शन्स के साथ आता है
नई बोलेरो को चार वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जो B4, B6, B6 (O) और B8 है
नया B8 वैरिएंट बोलेरो का टॉप-स्पेक मॉडल है, जो अब तक का सबसे फीचर-रिच वैरिएंट माना जा रहा है
इसके फीचर्स में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, नई लेदरेट सीट्स जो बेहतर कम्फर्ट देती हैं, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स शामिल है
नई बोलेरो में वही भरोसेमंद 1.5-लीटर mHawk75 डीज़ल इंजन मिलता है, जो SUV की पावर और माइलेज का बेहतरीन संतुलन बनाए रखता है
इसमें सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए है
More Stories