देखें न्यू TVS Raider के एडवांस फीचर्स और खासियत

TVS ने हाल ही में TVS Raider 125 का अब तक का सबसे एडवांस वैरिएंट लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 93,800 रुपये (SXC DD) और 95,600 रुपये (TFT DD) रखी गई है
नई TVS Raider 125 में पावर के साथ स्मार्ट टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन दिया गया है
इसमें 3-वॉल्व, 125cc एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो 11.75 Nm का टॉर्क और स्मूद राइडिंग एक्सपीरियंस देता है
कंपनी ने iGO Assist, Boost Mode और Glide Through Technology (GTT) जैसी स्मार्ट फीचर्स जोड़े हैं
डिजाइन की बात करें तो TVS ने नई Raider को बेहद स्पोर्टी और यूथफुल अपील दी है इसमें नया मेटालिक सिल्वर फिनिश, रेड अलॉय व्हील्स, और वाइड टायर दिए है
नई Raider 125 दो डिस्प्ले ऑप्शन में आती है TFT डिस्प्ले वैरिएंट, रिवर्स LCD क्लस्टर वैरिएंट जैसे कई फीचर्स के साथ आती है
बाइक में TVS SmartXonnect टेक्नोलॉजी दी गई है जो ब्लूटूथ के जरिए मोबाइल से कनेक्ट होती है
कंपनी का दावा है कि TVS Raider 125 माइलेज 57–60 kmpl दे सकती है
More Stories