अजय देवगन स्टारर सीरीज ‘रुद्रा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

इस सीरीज (Rudra Series Trailer) के जरिए अजय देवगन ओटीटी (OTT Web Series) सीरीज की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं.
अजय देवगन की यह सीरीज ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर का रूपांतरण है. अजय देवगन इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
अजय देवगन एक पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं, खास बात ये है कि, सीरीज में अचानक ही अजय के किरदार में बदलाव आ जाएंगे. वह एक पुलिस अधिकारी से साइको क्रिमिनल बन जाएंगे.
अजय देवगन की इस वेब सीरीज का निर्माण बीबीसी स्टूडियोज और एप्लॉइज एंटरटेनमेंट ने किया है. ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकेगी.
रुद्रा 'द एज ऑफ़ डार्कनेस' का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है.
ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉनस मिल रहा है, लोग कह रहे हैं कि ट्रेलर धमाकेदार है तो सीरीज बवाल होगी. किसी ने कहा-अजय देवगन का इंटेंस लुक किलर है. तो किसी ने कहा अजय देवगन सुपरहिट है. लोग इस सीरीज के ट्रेलर को मास्टरपीस बता रहे हैं.
More Stories