आलू ले लो, कांदा ले लो : रशियन लड़की ने बेची सब्जी, दिल जीत लेगा VIDEO

Russian Girl Sale Pattato and Onion
X
Russian Girl Sale Pattato and Onion
रशियन लड़की रोड साइड ठेला लगाकर आलू और प्याज बेच रही है। वह जोर-जोर से हिंदी पर आवाज लगाकर अपने ग्राहको को बुला रही है। इस वीडियो को खुद उसी लड़की ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह वीडियो वायरल हो रहा ह। लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। 

Russian Girl Video : इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में रशियन लड़की मैरी ठेले पर आलू-प्याज बेचती दिख रही है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा- रशियन कुड़ी आते ही सबने कांदा (प्याज) खरीदा। उसने आगे लिखा- नमस्ते दोस्तो, सबसे पहले, मैं आपको अपने कार्यस्थल के बारे में बता दूं। बाजार एक अव्यवस्थित स्थान है, जहां चारों ओर लोग दौड़ रहे हैं। कारों के हॉर्न बज रहे हैं, और कभी-कभी गाय रास्ता रोक देती है। लेकिन इस उथल-पुथल से मुझे प्यार हो गया है। लेकिन सबसे मजेदार हिस्सा ग्राहकों के साथ सौदेबाजी का खेल है।

लड़की मैरी सब्जी वाले की दुकान पर जाती है। वह हिंदी में दुकानदार से कहती है कि मुझे सब्जी बेचना सिखाओ। इसके बाद दुकानदार ने उसे अपनी दुकान सौंप दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब भी लड़की के पास कोई ग्राहक आता तो वह हिंदी में उसे नमस्ते कहती है। उनसे बातचीत करने लगती है। मैरी 'वेलकम' फिल्म के फेमस डायलॉग आलू.... ले लो, कांदा ले लो... की नकल करती है।

मैरी अपनी पोस्ट में आगे लिखती हैं- आप देखिए, भारत में सौदेबाजी जीवन का एक हिस्सा है। यदि आप कीमत पर मोलभाव नहीं कर रहे हैं, तो क्या आप कुछ खरीद भी रहे हैं? इसलिए मैं यहां अपनी सब्जियां उचित मूल्य पर बेचने की कोशिश कर रही हूं। जबकि ग्राहक लगातार कीमत कम करने की कोशिश कर रहे हैं। कभी-कभी वे अंग्रेजी में भी बोलना शुरू कर देते हैं, ताकि मैं उनकी बात मानने के लिए प्रभावित हो जाऊं। लेकिन उन्हें क्या पता, मैं सौदेबाजी के खेल में माहिर हूं। क्या मुझे सब्जियां बेचने के लिए इंस्टाग्राम छोड़ देना चाहिए?

इसे भी पढ़ें : VIDEO : पहले पीटते फिर तौलकर थाली सजाते; ऐसे तैयार होता है कोलकाता का फेमस 'पिटाई पराठा'

मैरी का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग कमेंट में जमकर उसकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इंडिया की लड़की से ज्यादा संस्कारी ये है। दूसरे यूजर ने लिखा- जल्दी-जल्दी आलू ले लो। एक अन्य यूजर ने लिखा- कमाल है डियर!!!! आप हर जगह फीट हो जाती हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story