[Video]: जयपुर में लेपर्ड और कुत्ते के बीच छिड़ी जंग, डॉग ने तेंदुए कर दिया बुरा हाल; जान बचाकर भागा

jaipur Panther and Pitbull fight
X
जयपुर में लेपर्ड और कुत्ते के बीच फाइट।
Jaipur: जयपुर में एक तेंदुए और कुत्ते की लड़ाई ने सबको हैरान कर दिया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को एक लेपर्ड (तेंदुआ) और कुत्ते के बीच जमकर संघर्ष हुआ। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लेपर्ड ने एक पिटबुल डॉग पर हमला कर दिया। लेकिन कुत्ते ने अपना बचाव करते हुए लेपर्ड को ही जमीन पर पटक दिया। जिसके बाद लेपर्ड भागने पर मजबूर हो गया।

यह घटना जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में मानबाग दिल्ली रोड स्थित काकड़ भैरूजी मंदिर का है। जहां लेपर्ड और कुत्ते के विवाद का वीडियो सबको हैरान कर दिया। बता दें, लेपर्ड शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजकर 15 मिनट पर मंदिर परिसर में पहुंचा था। इस दौरान मंदिर पर बैठे कुत्ते के ऊपर लेपर्ड ने हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें: संस्कारी हिरण: इंसानों की तरह सिर झुकाकर करता है अभिवादन; Video देखकर दिल खुश हो जाएगा

47 सेकंड का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद
कुत्ते और लेपर्ड के बीच 47 सेकेंड तक मंदिर परिसर के गार्डन में ही जंग छिड़ी रही। हैरत की बात तो ये है कि पिटबुल कुत्ते ने लेपर्ड को ही दबोच लिया। हालांकि इस लड़ाई में कुत्ता जख्मी जरूर हुआ लेकिन वह हार नहीं माना जिसकी वजह से तेंदुए को ही भागना पड़ गया।

घायल कुत्ते का चल रहा इलाज
मंदिर के पुजारी ने बताया कि यहां पर लगातार तेंदुए का मूवमेंट बना रहता है। इसलिए हमने मंदिर परिसर में निगरानी के लिए पिटबुल कुत्ते को रखा था। जब तेंदुए ने कुत्ते के ऊपर हमला इस दौरान कुत्ते ने भौंकना शुरु किया। जिसकी आवाज सुनकर लोग बाहर निकले तो देखा कि तेंदुआ भागते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि तेंदुआ हमले के बाद अरावली पर्वत श्रृंखला की तलहटी में नाहरगढ़ के जंगलों में भाग गया। फिलहाल घायल कुत्ते का पशु चिकित्सक में उपचार कराया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story