भागो Bull आया: क्रिकेट मैच के बीच घुस गया सांड, जान बचाकर मैदान से भागे खिलाड़ी, VIDEO देख दिल थाम लेंगे आप

Bull in Cricket Match Viral Video
X
लोकल मैच के दौरान मैदान में सांड घुस गया, जिससे खेल रोकना पड़ा।
Bull Chases Cricket Players Viral Video: एक लोकल मैच के दौरान चलते खेल के बीच एक सांड ने जमकर उत्पात मचा दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Bull Chases Cricket Players Viral Video: क्रिकेट मैच खेलने के दौरान अगर अचानक कोई सांड आ जाए और उत्पात मचाने लगे तो क्या होगा। सही सोचा आपने, सभी अपनी जान बचाकर भागेंगे। एक लोकल क्रिकेट मैच के दौरान ऐसा ही एक वाकया हुआ है, जब खेल के दौरान मैदान में एक सांड घुस आया और उसने खिलाड़ियों के पीछे दौड़ लगा दी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि ये पता नहीं लगा है कि ये घटना किस जगह घटी।

जान बचाकर भागे खिलाड़ी
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को मुफद्दल वोहरा ने @mufaddal_vohra अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा 'सांडों की वजह से मैच को रोकना पड़ा।' 22 सेकंड के इस वीडियो में गुस्साए सांड का उत्पात साफ नजर आ रहा है। चलते मैच के बीच अचानक एक सांड मैदान में घुस आया और उसने खिलाड़ियों के पीछे दौड़ लगा दी। इस खिलाड़ियों ने सांड को देखकर मैदान छोड़कर इधर-उधर दौड़ लगा दी।

इसे भी पढ़ें: शादी पर भारी ज़ज्बा: हाथों में मेहंदी और सिर पर पगड़ी, बारातियों के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचा दूल्हा

वीडियो में सांड कभी एक तो कभी दूसरे खिलाड़ी के पीछे दौड़ लगाता दिख रहा है। वीडियो के आखिर में वाइट टीशर्ट और लोअर पहने एक खिलाड़ी के पीछे सांड दौड़ता दिख रहा है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद से अब तक ये काफी वायरल हो चुका है।

वीडियो को मिले लाखों व्यूज़
सोशल मीडिया पर वीडियो के पोस्ट होने के बाद से लेकर अब तक इसे 9.4 लाख लोग देख चुके हैं। वहीं हजारों लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर दिलचस्प कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'अब, ये वाकई एक अनोखा व्यवधान है।' दूसरे यूजर ने लिखा 'मुझे लगता है कि सांड अच्छी तरह से जानता ता कि मैच को कैसे खराब करना है।' तीसरे यूजर ने लिखा 'सांड भी खेल रहा है।'

इसे भी पढ़ें: क्रेज़ी करने वाला कॉम्बिनेशन: समोसे के ऊपर मंचूरियन की टॉपिग, 20 रुपये में धड़ल्ले से बिक रही डिश, देखें VIDEO

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story