समोसा खोलते ही निकली भिंडी: दिल्ली का खोमचे वाला बेच रहा भिंडी समोसा, लोग बोले - 'मूड हो गया खराब'

bhindi Samosa Viral Video
X
भिंडी की स्टफिंग वाला समोसा बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
Bhindi Samosa Viral Video: पुरानी दिल्ली का एक दुकानदार भिंडी की स्टफिंग वाला समोसा बेच रहा है। इस समोसे का वीडियो वायरल हो रहा है।

Bhindi Samosa Viral Video: समोसे का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के जेहन में आलू की स्टफिंग से तैयार लजीज समोसा आता है। आपको अगर समोसा सर्व किया जाए और उसे खोलने के बाद उसमें से भिंडी की स्टफिंग निकले तो आप क्या करेंगे। ज्यादातर लोग ऐसी सूरत में चौंक जाएंगे, लेकिन पुरानी दिल्ली में एक दुकानदार भिंडी समोसा बनाकर बेच रहा है, इसे लोगों द्वारा खाया जा रहा है और पसंद भी किया जा रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर भिंडी समोसा को देखकर ज्यादातर यूजर्स खफा नजर आ रहे हैं।

भिंडी की स्टफिंग से बनाया समोसा
भिंडी समोसा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अकाउंट @foodi_ish से शेयर किया गया है। वीडियो में कैप्शन लिखा है 'समोसे तो बहुत टाइप के खाए हैं आप लोगों ने क्या कभी खाया है भिंडी समोसा? टेस्ट की बात की जाए तो टेस्टी था। ओल्ड दिल्ली का आइडिया।'

इसे भी पढ़ें: मिठाई या पकोड़ा: महिला ने काजू कतली से बना दिया पकोड़ा, लोग बोले - 'ये तो पागलपन है', VIDEO घुमा देगा दिमाग

वीडियो में दुकानदार समोसे को सर्व करता दिख रहा है। सबसे पहले कटोरी में समोसा रखकर फोड़ते ही उसमें भिंडी की स्टफिंग नजर आ रही है। उसके बाद दाल, आलू, छोले की तरी समोसे के ऊपर डाली जा रही है, फिर ऊपर से हरी धनिया पत्ती और मसाला डालकर समोसा सर्व किया जा रहा है।

वीडियो देखकर यूजर्स हैरान
समोसे के स्वाद को खाने वाले भले ही पसंद कर रहे हैं, लेकिन इंस्टाग्राम यूजर्स को समोसे के साथ किया गया ये एक्सपेरिमेंट शायद ज्यादा पसंद नहीं आया है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा 'समोसे को अकेला छोड़ दो।' दूसरे यूजर ने कमेंट किया 'हे भगवान... हे हरिराम कृष्णा जगन्नाथ प्रेमानंद ये क्या हुआ।' एक अन्य ने लिखा 'तुमने पूरा मूड खराब कर दिया।' चौथे यूजर ने कमेंट किया 'काश इंस्टाग्राम में डिस्लाइक बटन भी होता।'

इसे भी पढ़ें: समझदारी से बची जान: कमरे में अचानक आ गया तेंदुआ, 12 साल के बच्चे ने दिखाई चतुराई, खूंखार जानवर को दिया चकमा; देखें VIDEO

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story