हाथियों के झुंड ने उड़ाई 'संतरों की पार्टी', जंगल में ट्रक हुआ खराब तो वसूल लिया 'जंगल टैक्स', देखें VIDEO

Elephant Viral Video
X
हाथियों के झुंड का संतरे खाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
Elephants Viral Video: सोशल मीडिया पर हाथियों के एक झुंड का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे एक गाड़ी से संतरे निकालकर खाते दिख रहे हैं।

Elephants Viral Video: फिल्मों में गैंग बनाकर लूट करने का खेल तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन जंगल की 'गुंडागिर्दी' का सामना शायद ही किया हो। दक्षिण अफ्रीका में जंगल में गाड़ी खराब होने पर हाथियों ने गाड़ी वालों से इसी दबंगाई से 'जंगल टैक्स' वसूल लिया और गाड़ी में लदे संतरों की जमकर पार्टी उड़ाई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का एक झुंड जंगल में खड़ी गाड़ी से संतरे निकाल निकालकर खा रहा है।

ओवरलोड से खराब हुई गाड़ी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अकाउंट (@westafrikanman) से शेयर किया गया है। संतरों से लदी गाड़ी ओवरलोडिंग की वजह से जंगल के बीच में खराब हो गई थी। इसी बीच वहां से एक हाथियों का झुंड गुजरा। उन्होंने संतरे से भरी गाड़ी को देखा तो उसमें से संतरे निकाल निकालकर खाने शुरू कर दिए।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो लोग खराब गाड़ी को ठीक करने का काम कर रहे हैं। गाड़ी का पहिया और कुछ सामान जमीन पर रखा हुआ है। इसी दौरान हाथियों का एक झुंड गाड़ी में लदे संतरों का लुत्फ उठा रहा है।

वीडियो पर मिल रहे दिलचस्प कमेंट्स
वीडियो पोस्ट होने के बाद से ही काफी वायरल होने लगा है और अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं। इस वीडियो पर लोग दिलचस्प कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'तुम इसे चोरी कहते हो, मैं कहता हूं कि वे ट्रक का लोड कम कर रहे थे, जिससे कि आगे ट्रक का दोबारा ब्रेकडाउन न हो सके।' एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा 'ट्रक खराब नहीं हुआ था। हाथियों ने उसमें तोड़फोड़ कर दी। ये एक प्लान के तहत किया गया।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story