जानिए शेफाली जरीवाला की नेट वर्थ और फैमिली सीक्रेट
'कांटा लगा' गर्ल नहीं रहीं हमारे बीच
42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से शेफाली जरीवाला का निधन हो गया। बॉलीवुड और फैंस सदमे में हैं।
पहली शादी में झेला दर्द
शेफाली ने 2004 में हरमीत सिंह से शादी की, लेकिन 2009 में तलाक लिया। उन्होंने घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे।
सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ा नाम
पहली शादी से पहले शेफाली का अफेयर सिद्धार्थ शुक्ला से रहा। एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों पतियों को उनके इस रिश्ते की जानकारी थी।
दूसरी शादी पराग त्यागी से
2014 में शेफाली ने अभिनेता पराग त्यागी से शादी की। शादी से पहले दोनों लिव-इन में भी रहे।
मां बनने की चाह, लेकिन अधूरी रह गई
शेफाली ने कई बार बच्चा गोद लेने की कोशिश की, लेकिन कानूनी जटिलताओं के कारण नहीं हो पाया।
कोविड में डर गई थीं शेफाली
कोविड-19 के दौरान अपने करीबी लोगों को खोने के बाद शेफाली मां बनने के फैसले से पीछे हट गईं।
परिवार और निजी ज़िंदगी
शेफाली के परिवार में उनके पिता सतीश और मां सुनीता व बहन शिवानी हैं। वहीं शेफाली ने अपने पति पराग और पालतू कुत्ते के साथ एक हैप्पी फैमिली बनाई थी।
शेफाली जरीवाला की नेट वर्थ
सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से शेफाली करीब ₹7.5 करोड़ की संपत्ति छोड़ गई हैं।
फैंस की आंखें नम
‘बिग बॉस 13’ से दोबारा चर्चा में आईं शेफाली के अचानक निधन से हर किसी की आंखें भर आई हैं। सोशल मीडिया पर एंटरटेनमेंट जगत के लोग उन्हें श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं।