Redmi 15C की जल्द होगी ग्रैंड एंट्री: मिलेगा 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी, सामने आई डिटेल

Redmi 15C Launched Update
Redmi 15C Launched Update: Redmi अपने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एक और धांसू डिवाइस जोड़ने की तैयारी में है। नई रिपोर्ट्स और ऑनलाइन रिटेलर लिस्टिंग्स के मुताबिक, Redmi 15C जल्द ही ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे सकता है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा, 6,000mAh की पावरफुल बैटरी और MediaTek Helio G81 प्रोसेसर जैसे कई शानदार फीचर्स मिल सकते हैं। डिज़ाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक की डिटेल्स ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं, जिससे फोन के लॉन्च से पहले ही यूजर्स के बीच उत्साह बढ़ गया है।
Redmi 15C की कीमत (संभावित)
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इटली सहित चुनिंदा यूरोपीय देशों में Redmi 15C की कीमत 4GB + 128GB विकल्प के लिए EUR 133.90 (लगभग 13,400 रुपये) से शुरू हो सकती है। 4GB + 256GB वाले हाई वैरिएंट की कीमत EUR 154.90 (लगभग 15,500 रुपये) हो सकती है। फोन मिंट ग्रीन, मूनलाइट ब्लू, मिडनाइट ग्रे और ट्वाइलाइट ऑरेंज रंगों में उपलब्ध है।यह हैंडसेट इस साल जुलाई या उसके बाद लॉन्च हो सकते हैं।
Redmi 15C के फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन (अपेक्षित)
Redmi 15C में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9-इंच की LCD स्क्रीन होने की संभावना है। इसमें MediaTek Helio G81 SoC, 4GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन Xiaomi के HyperOS पर चलता है।
कैमरे की बात करें तो, Redmi 15C में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की संभावना है, जिसमें AI-समर्थित 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल होगा। इसमें 33W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh की बैटरी होने की संभावना है।
Redmi 15C के कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई, NFC, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल होने की उम्मीद है। हैंडसेट का आकार 173.16x81.07x8.2 मिमी और वज़न 205 ग्राम हो सकता है। सुरक्षा के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।
ये भी पढ़िए...
iPhone 17 Air में होगी 3,000mAh की छोटी बैटरी!: लॉन्च से पहले सभी फीचर्स लीक, जानिए खास बातें
