Samsung Galaxy Z Fold 7 की जबरदस्त मांग!: सिर्फ 48 घंटे में मिले 2.1 लाख प्री-ऑर्डर, जानें क्या है खास

Samsung Galaxy Z Fold 7 Breaks Pre order Record
X

Samsung Galaxy Z Fold 7 Breaks Pre order Record

सैमसंग के नए फोल्डेबल Galaxy Z Fold 7 को लेकर भारतीय युवाओं में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। सिर्फ 48 घंटे में 2.1 लाख से ज्यादा प्री-ऑर्डर के साथ सैमसंग ने नया रिकॉर्ड कायम किया है।
विज्ञापन

Samsung Galaxy Z Fold 7 Pre-order Booking: सैमसंग ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में बादशाहत कायम रखने को तैयार है। हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और Flip 7 FE को भारतीय बाजार से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के मुताबिक, इन फोल्डेबल डिवाइसेज़ को सिर्फ 48 घंटों में 2.1 लाख प्री-ऑर्डर मिले हैं , जो सैमसंग की फोल्डेबल सीरीज़ के लिए अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

Galaxy Z Fold 7 न केवल अपने प्रीमियम डिज़ाइन और एडवांस कैमरा फीचर्स के लिए चर्चा में है, बल्कि इसमें शामिल AI-पावर्ड One UI 8, Snapdragon 8 Elite चिपसेट, और 200MP का कैमरा सेटअप इसे एक पावरहाउस डिवाइस बनाते हैं। आइए जानें क्या खास है इस लेटेस्ट फोल्डेबल में, जिसने भारतीय ग्राहकों को अपना दीवाना बना दिया है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 सीरीज : कीमत, उपलब्धता और कलर ऑप्शन
सैमसंग ने Galaxy Z Fold 7 की कीमत भारत में ₹1,74,999 रखी है, जो Blue Shadow, Silver Shadow और Jet Black रंगों में उपलब्ध है। वहीं, Galaxy Z Flip 7 की कीमत ₹1,09,999 है और यह Coral Red, Jet Black और Blue Shadow में आता है। दोनों डिवाइसेज़ Mint रंग में Samsung.com पर ऑनलाइन एक्सक्लूसिव रूप में भी उपलब्ध हैं।

विज्ञापन

Galaxy Z Flip 7 FE, जो सैमसंग का पहला FE-ब्रांडेड क्लैमशेल फोन है, ₹89,999 की शुरुआती कीमत पर Black और White रंगों में आता है।

प्री-बुकिंग ऑफर्स
ये तीनों डिवाइसेज़ प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। लॉन्च ऑफर्स के तहत ग्राहक 256GB वैरिएंट की कीमत में 512GB वैरिएंट पा सकते हैं। इसके अलावा, सभी तीन डिवाइसेज़ पर 24 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI विकल्प उपलब्ध है।

विज्ञापन

Samsung Galaxy Z Fold 7 सीरीज: क्या है खास?
सैमसंग के सभी फोल्डेबल फोन भारत में बनाए जाते हैं। इनमें Android 16 और One UI 8 पहले से इंस्टॉल होते हैं। नई यूजर इंटरफेस में कई स्मार्ट AI फीचर्स हैं, जैसे Google Gemini Live और सैमसंग के प्रोडक्टिविटी टूल्स भी शामिल किए गए है। इसमें AI से मदद मिलने वाले suggestions, स्क्रीन शेयर करने की सुविधा, और बेहतर प्राइवेसी के लिए Knox Enhanced Encrypted Protection (KEEP) भी शामिल है।

डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन
Galaxy Z Fold 7 अब पहले से पतला और हल्का फोल्डेबल फोन है। इसका वजन केवल 215 ग्राम और फोल्डेड मोटाई 8.9mm है। इसमें 8-इंच का AMOLED 2X डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 200MP का मेन कैमरा दिया गया है। दूसरी ओर, Galaxy Z Flip 7 में 4.1-इंच की FlexWindow, 6.9-इंच का मेन स्क्रीन और 4,300mAh की बैटरी है, और इसका वजन 188 ग्राम है। Flip 7 FE कंपनी का पहला किफायती FE वेरिएंट है , जिसमें प्रीमियम डिजाइन और उपयोगी फीचर्स को बरकरार रखा गया है।

ये भी पढ़िए...

iPhone 17 Air में होगी 3,000mAh की छोटी बैटरी!: लॉन्च से पहले सभी फीचर्स लीक, जानिए खास बातें

Samsung Galaxy F36 5G भारत में लॉन्च: मिलेगा 6 साल का अपडेट, Gemini AI, 50MP कैमरा; कीमत 16 हजार से शुरू

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
Advertisement
Ad Image
विज्ञापन
विज्ञापन