iPhone 17 Air में होगी 3,000mAh की छोटी बैटरी!: लॉन्च से पहले सभी फीचर्स लीक, जानिए खास बातें

iPhone 17 Air Launch Update
iPhone 17 Air Launch Update: दिग्गज टेक ब्रांड एप्पल अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज iPhone 17 को सितंबर में लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले ही इस फोन से जुड़ी कई खास जानकारियां लीक हो चुकी हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Air की छोटी बैटरी क्षमता की हो रही है। iPhone 16 की तुलना में इस बार iPhone 17 Air में कम बैटरी दी जा सकती है, लेकिन iOS 26 की नई ‘Adaptive Power Mode’ इसे पूरे दिन चलाने में मदद कर सकती है। आइए, जानते हैं इस नए मॉडल की बाकी खास बातें।
iPhone 17 Air के फीचर्स
Weibo पर टिपस्टर Instant Digital के एक नए लीक के मुताबिक, iPhone 17 Air में 3,000mAh से कम बैटरी हो सकती है। हालांकि बैटरी छोटी होगी, लेकिन iOS 26 में आने वाला नया ‘Adaptive Power Mode’ एक दिन की बैटरी बैकअप देने में मदद करेगा।
पहले यह रिपोर्ट भी सामने आई थी कि इस फोन में 2,800mAh बैटरी हो सकती है। अगर यह सही होता है, तो iPhone 12 और iPhone 13 के बाद यह पहला ऐसा iPhone होगा जिसमें 3,000mAh से कम बैटरी दी जाएगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि Instant Digital की Apple लीक को लेकर रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है।
इस साल की शुरुआत में The Information के Wayne Ma ने रिपोर्ट किया था कि iPhone 17 Air की बैटरी लाइफ पिछले मॉडल्स से कमजोर हो सकती है, क्योंकि इसका 5.5mm अल्ट्रा-थिन डिजाइन अंदर कम बैटरी स्पेस की अनुमति देता है। Apple के इंटरनल टेस्टिंग के अनुसार, केवल 60–70% यूजर्स ही बिना रीचार्ज किए दिनभर इस्तेमाल कर पाएंगे। इसी वजह से Apple एक ऑप्शनल बैटरी केस भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। गौरतलब है कि Apple ने आखिरी बार बैटरी केस iPhone 11 सीरीज़ के साथ पेश किया था और इसके बाद iPhone 12 के लिए MagSafe Battery Pack लाया गया था।
iPhone 17 Air: अब तक क्या पता चला है?
- डिज़ाइन: फोन का फ्रेम 7000-सीरीज़ एल्युमिनियम एलॉय से बनेगा, जो हल्का और मजबूत होता है। यह iPhone 16 Pro में इस्तेमाल हुए टाइटेनियम की तुलना में करीब 30 ग्राम हल्का होगा।
- डिस्प्ले: इसमें 120Hz OLED स्क्रीन हो सकती है। सबसे भारी हिस्से इसमें स्क्रीन और बैटरी होंगे, जिनका वजन लगभग 35 ग्राम होगा।
- कैमरा: पीछे की तरफ एक 48MP सिंगल कैमरा, जबकि फ्रंट में 24MP सेल्फी कैमरा होगा। यह कंटेंट क्रिएटर्स और वीडियो कॉल के लिए उपयुक्त बताया जा रहा है।
- प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: फोन में Apple का आने वाला A19 चिपसेट और 8GB रैम हो सकता है। परफॉर्मेंस iPhone 16 Plus के बराबर रहने की उम्मीद है।
- अन्य फीचर्स: फोन में ग्लास बैक पैनल और Apple की MagSafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी हो सकती है। साथ ही Face ID भी मिलेगा।
