Logo
election banner
WhatsApp Message Pin Up Features: व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए खास फीचर्स रोलआउट किया है। नया फीचर व्हाट्सएप यूजर्स को चैट में तीन पसंदीदा मैसेज को पिन करने की अनुमति देता है, जो पहले से एक था।

WhatsApp Message Pin Up Features: व्हाट्सएप ने एक नए फीचर के रोलआउट की घोषणा की है। प्लेटफॉर्म पर नया लॉन्च किया गया फीचर यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर तीन मैसेज तक पिन करने की अनुमति देगा। इससे पहले, यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर केवल एक मैसेज को पिन करने की अनुमति थी। नया फीचर व्हाट्सएप यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर महत्वपूर्ण चैट ढूंढना और उन तक पहुंचना आसान बना देगा। उम्मीद है कि यह अगले कुछ दिनों में एंड्रॉयड और आईओएस के साथ वेब वर्जन के लिए उपलब्ध होगा।

व्हाट्सएप ने क्या कहा?
व्हाट्सएप ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, "अगर आप एक मैसेज को पिन करना पसंद करते हैं, तो आप तीन को पिन करना पसंद करेंगे क्योंकि अब आप अपनी चैट में 3 मैसेज को पिन कर सकते हैं।"

ऐसे में अगर आप भी चैट में मैसेज को पिन करना पसंद करते हैं तो नीचे कुछ आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिसे फॉलो करके आप आसानी से मैसेज को पिन कर सकते हैं।

एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे कर सकेंगे मैसेज को Pin

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप ओपन करें और उस चैट पर जाएं जहां आप मैसेज को पिन करना चाहते हैं।
  • फिर ऊपर राइट साइड में दिखाई दे रहे तीन बिंदुओं पर टैप करें और मेनू से "Pin" सेलेक्ट करें।
  • मैसेज को पिन करने की अवधि - 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन चुनें।
  • अब पुष्टि करने के लिए पिन आइकन पर फिर से टैप करें।
  • फिर चैट में ऊपर की ओर पिन हुए मैसेज दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ेंः भारत में 26 मार्च को लॉन्च होगा Lenovo Tab M11, जानें फीचर्स-कीमत

आईफोन यूजर्स ऐसे कर सकेंगे मैसेज को पिन

  • सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें और उस चैट पर जाएं जहां आप मैसेज को पिन करना चाहते हैं।
  • इसके बाद कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप करें, फिर ऑप्शन्स में से "Pin Chat" सेलेक्ट करें।
  • फिर एंड्रायड यूजर्स की तरह मैसेज को पिन करने की अवधि 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन चुनें।

यह भी पढ़ेंः 3 अप्रैल को लॉन्च होगा Motorola का धाकड़ Smartphone, 125 watt चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा बहुत कुछ

वेब/डेस्कटॉप पर ऐसे कर सकेंगे मैसेज पिन

  • सबसे पहले अपने पीसी पर व्हाट्सएप वेब या व्हाट्सएप डेस्कटॉप ओपन करें।
  • इसके बाद उस चैट पर जाएं जहां आप किसी मैसेज को पिन करना चाहते हैं।
  • फिर मैसेज को सेलेक्ट करें और ऊपर की ओर दिखाई दे रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • अब मेनु से 'Pin'  सेलेक्ट करें और मैसेज को पिन करने के लिए अवधि को चुनें।

नोट: आप किसी भी मैसेज को अधिकतम 30 दिनों के लिए पिन कर सकते हैं। यानी अगर आप 3 दिन से भी ज्यादा दिनों तक किसी मैसेज को पिन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 30 दिन बाद उस मैसेज को दोबारा से पिन करना होगा।

5379487