बजट में आई कीमत; ₹14000 सस्ता हुआ 128 GB वाला iPhone 14, यहां से जल्द करें ऑर्डर
iphone 14 पर बंपर ऑफर, फटाफट करें ऑर्डर।
iphone 14 पर बंपर ऑफर, फटाफट करें ऑर्डर।
flipkart sale: क्या आप भी आईफोन खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट की साइट पर चल रही डेली डेज सेल में iPhone 14 सीरीज को धांसू डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। कंपनी इस फोन पर 13 हजार रुपए से भी ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। आइए जानते है ऑफर के बारें में डिटेल से...
iPhone 14 पर भारी डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट iPhone 14 पर ऑकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। फोन पर कंपनी 19% का बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। फोन का ओरिजनल प्राइस 69,900 रुपए है, लेकिन ऑफर के बाद आप इसे मात्र 55,999 रुपए में खरीद सकते है। ऐसे आप टोटल 13,901 रुपए की सीधी बचत कर सकते है। फोन को खरीदने पर यदि आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है, तो आपको 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। साथ ही कंपनी इस फोन पर जबरदस्त एक्चेंज डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं।
कंपनी इस एक्चेंज ऑफर के तहत आपको 41 हजार रूपए का बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। आपको बता दें, ये एक्चेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक रहती है, तो आप इस एक्चेंज ऑफर का लुफ्त उठा सकते है। इन सभी ऑफर के बाद आप iPhone 14 को महज 14,999 रुपए में खरीद सकते है।
iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन
128 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन के स्पेसिफिकेशन, कैमरा क्वालिटी और डिजाइन जबरदस्त है। यह फोन 15.49 इंच की सुपर रेटिना XDR Display के साथ आता है। ये फोन A15 Bionic Chip, 6 Core चिपसेट प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 12MP का मुख्य कैमरा और सेल्फी के लिए भी 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ेः- iPhone 15 पर तगड़ा डिस्काउंट: महज ₹16000 रूपए में घर लें जाएं आईफोन, फ्लिटपकार्ट पर मची लूट
कंपनी का दावा हैं कि इसमें 20 वॉट एडाप्टर का उपयोग करके फोन को केवल आधे घंटे में 50% तक जल्दी चार्ज हो जाता है। यह फोन सिरी, फेस आईडी, बैरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर आदि जैसी कई रोमांचक सुविधाओं से भरा हुआ है, और यह धूल और पानी से भी प्रतिरोधी है क्योंकि यह IP68 रेटेड है।
ये भी पढ़ेः- Best Roti Maker: ₹2500 से भी कम में खरीदें रोटी मेकर, फटाफट गोल-गोल नर्म रोटी बनाकर परिवार को करें खुश


