WhatsApp यूजर्स को राहत: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की व्हाट्सएप प्रतिबंध याचिका, जानें पूरी डिटेल्स

Supreme Court dismisses WhatsApp ban petition
X
WhatsApp यूजर्स को राहत: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की व्हाट्सएप प्रतिबंध याचिका, जानें पूरी डिटेल्स।
WhatsApp Update: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को व्हाट्सऐप पर प्रतिबंध की मांग वाली याचिका खारिज कर दिया है। इसका मतलब है भारत में व्हाट्सएप पहले की तरह ही काम करेगा।

WhatsApp Update: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार 14 नवंबर को 'व्हाट्सएप' को बैन करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। इसका मतलब है कि अब WhatsApp भारत में पहले की तरह ही काम करता रहेगा। इसलिए अब यूजर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है। बता दें, याचिकाकर्ता का कहना था कि व्हाट्सएप केंद्र सरकार के IT गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहा है। साथ ही व्हाट्सएप की गोपनीयता, अखंडता और सुरक्षा पर सवाल उठाए थे।

इससे पहले वर्ष 2021 में केरल की अदालत ने भी इसी याचिकाकर्ता की इस मांग को खारिज कर दिया था। केरल निवासी ओमनाकुट्टन के.जी. याचिका को 2021 में केरल हाईकोर्ट ने 'अपरिपक्व' बताकर अस्वीकृत किया था। तब कहा गया था कि सरकार की ओर से आईटी दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

ये भी पढ़ेः- WhatsApp लाया दो धांसू फीचर: वीडियो कॉल पर Insta के जैसे फिल्टर और बैकग्राउंड को कर सकेंगे चेंज; जानें इस्तेमाल का तरीका

Whatsapp का दावा- प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक कर रहे काम
Whatsapp ने खुद आईटी दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड, 2021 को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। व्हाट्सएप ने कहा है कि वह अपनी गोपनीयता नीति (Privacy Policy) के अनुसार काम करता है।

ओमानकुट्टन ने केरल HC में अपील की
यह पहली बार नहीं है जब ओमनाकुट्टन ने यह मुद्दा उठाया है। याचिकाकर्ता ने केरल उच्च न्यायालय का रुख किया था, जिसमें केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की गई थी कि अगर व्हाट्सएप सरकारी अधिकारियों द्वारा जारी आदेशों का पालन नहीं करता है तो उस पर प्रतिबंध लगा दिया जाए। तब वर्ष 2021 में, केरल उच्च न्यायालय ने 'अपरिपक्व' होने के कारण इसी तरह की याचिका को खारिज कर दिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story