Logo
Realme P Series: रियलमी इंडिया में अपनी P Series लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस सीरीज के तहत 2 स्मार्टफोन पेश कर सकती है। पढ़ें डिटेल में। 

Realme P Series: चीन की टेक कंपनी ने भारत में एक से बढ़कर मोबाइल फोन पेश किए हैं। कंपनी ने भारत में मीडिल क्लास को ध्यान में रखकर मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। वहीं, इस कड़ी में कंपनी नई स्मार्टफोन सीरीज की शुरुआत करने जा रही है। इसका नाम Realme P Series है। 

रियलमी की नई स्मार्टफोन सीरीज
कंपनी ने सोमवार को एक्स पर स्मार्टफोन सीरीज को टीज कर दिया। इससे आम लोगों को सीरीज के फोन की झलक दिखी। कंपनी ने स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है। इसके मुताबिक, रियलमी भारत में 15 अप्रैल को स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर देगा। स्मार्टफोन के बारे में टिप्स्टर संजु चौधरी ने जानकारी शेयर की है। उनके मुताबिक, रियलमी अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। सीरीज के बेस मॉडल का नाम Realme P1 5G हो सकता है। इसके टॉप मॉडल का नाम Realme P1 Pro 5G हो सकता है। टिप्स्टर के मुताबिक, Realme P1 5G की कीमत 15,000 रुपए की रेंज में हो सकती है। जबकि Realme P1 Pro 5G की कीमत 20,000 रुपए के अंदर हो सकती है। टिपस्टर ने एक्स पर दोनों नए स्मार्टफोन की डिटेल्स बताई हैं। 

इसे भी पढ़ेंSamsung ने लॉन्च कर दिया पावरफुल फोन, बार-बार चार्जिंग करने से मिलेगी मुक्ति

यहां जानें दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
Realme P1 5G:
फोन में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली फ्लैट AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। इसके अलावा फोन के प्रोसेसर में Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट का यूज किया जा सकता है। इसमें डुअल स्पीकर्स और 4356.62 mm VC चैंबर हो सकता है। 
 
Realme P1 Pro: टिप्स्टर के मुताबिक, दूसरे फोन में 6.7 इंच की कर्व्ड स्क्रीन हो सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसमें ProXDR का सपोर्ट भी मिल सकता है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6 gen 1 चिपसेट, 5000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग, डुअल स्पीकर्स और 3D VC चैंबर मिल सकता है।  
 

CH Govt Haryana Ad jindal steel hbm ad
5379487