Realme ला रहा तीन धांसू फोन: 12GB रैम और शानदार कलर वेरिएंट के साथ फरवरी में होंगे लॉन्च; सामने आई डिटेल

Realme P3, P3 pro and p3 ultra India Launch in february with 12Gb Ram and much more
X
Realme P3 सीरीज India Launch: 12GB रैम और शानदार कलर्स वेरिएंट के साथ फरवरी में होगी लॉन्च।
Realme P3 Series India Launch: रियलमी भारत में नया फोन Realme P3 सीरीज को जल्द ही लॉन्च करेगी, जिसमें रियलमी P3, P3 प्रो और P3 अल्ट्रा मॉडल्स शामिल होंगे। 

Realme P3 Series India Launch: रियलमी ने भारतीय मार्केट में धमाल मचा रखा है। ब्रांड ने कल ही अपनो मोस्ट अवेटेड स्मार्ट फोन सीरीज Realme 14 Pro को पेश किया है। अब खबरे हैं कि ब्रांड अपना एक और नया पावरफुल भारतीय बाजार में उतारने का प्लान कर रहा है। इस फोन को कंपनी Realme P3 सीरीज नाम देगी, जिसमें रियलमी P3, P3 प्रो और P3 अल्ट्रा मॉडल्स शामिल होंगे।

हाल ही में आई रिपोर्ट में Realme P3 Ultra और P3 Pro के बारे में अहम जानकारी सामने आई है। अब, 91mobiles Hindi की एक नई रिपोर्ट में Realme P3 के मॉडल नंबर, कॉन्फिगरेशन और कलर ऑप्शन का खुलासा किया गया है।

ये भी पढ़े-ः Samsung का बंपर ऑफर: 20 हजार तक सस्ते मिल रहे ये दो फोल्डेबल फोन, मिलेगी 12GB रैम और 50MP कैमरा

Realme P3 के वेरिएंट, कलर ऑप्शन (अफवाह)
पब्लिशमेंट के अनुसार, Realme P3 का मॉडल नंबर RMX5070 है। यह तीन कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा, जैसे 6GB+128GB, 8G+128GB और 8GB+256GB। साथ ही इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा। इनमें नेबुला पिंक, कॉमेट ग्रे और स्पेस सिल्वर कलर ऑप्शन शामिल है।

कब होगा लॉन्च
रियलमी P3 सीरीज़ को पिछले साल लॉन्च मॉडल P2 सीरीज़ के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश किया जा सकता है। जिसमें केवल P2 प्रो मॉडल था। हालांकि ब्रांड इस नए हैंडसेट सीरीज में रियलमी P3 प्रो (RMX5030) और P3 अल्ट्रा (RMX5032) मॉडल को भी शामिल करने जा रही है।

ये भी पढे़-ः Amazon Republic Sale: 30 मिनट में फुल चार्ज होने वाले Realme के फोन पर ₹6,000 की बड़ी छूट; देखें डिटेल

इन हैंडसेट के प्रो मॉडल में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की उच्चतम कॉन्फ़िगरेशन होगी, जबकि P3 अल्ट्रा (RMX5032) में भी वही RAM और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन होगा, और यह ग्रे रंग में उपलब्ध होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, रियलमी P3 प्रो फरवरी 2025 के तीसरे सप्ताह में लॉन्च हो सकता है, जबकि P3 अल्ट्रा इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story