Realme GT Neo 6 SE Launched: रियलमी ने आज यानी 11 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर अपने नए स्मार्टफोन Realme GT Neo 6 SE को चीन में लॉन्च कर दिया। यह 2023 GT Neo 5 SE की जगह लेता है। रिलमी जीटी नियो 6 एसई OLED डिस्प्ले और एक पावरफुल स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर से लैस आता है। यहां डिवाइस के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में सारी जानकारी है।
Realme GT Neo 6 SE के स्पेसिफिकेशन
रिलमी जीटी नियो 6 एसई में 6.78 इंच का OLED पैनल है जो BOE की S1 ल्यूमिनसेंट सामग्री का उपयोग करता है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2780 x 1264 है और यह 8T LTPO तकनीक के साथ स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलता है।
हुड के तहत, Realme GT Neo 6 SE नया स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC (सिस्टम-ऑन-चिप) से लैस है, जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में 5500mAh की बैटरी है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह सिर्फ 12 मिनट में 50% बैटरी चार्ज कर देता है। इसके अलावा Realme का दावा है कि बैटरी 4 साल से अधिक समय तक सही सलामत रहती है।
कैमरा सेटअप
रियलमी के इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सिस्टम है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX882 मेन सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर (Sony IMX355) शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP Sony IMX615 कैमरा है।
यह भी पढ़ेंः Samsung का धांसू फोन फिर सस्ता, जानिए 5G स्मार्टफोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन आईआर ब्लास्टर, हैप्टिक फीडबैक के लिए एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, भुगतान और कनेक्टिविटी के लिए ऑल-राउंड एनएफसी, डुअल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस, आईपी65 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह रियलमी यूआई 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Realme ने GT Neo 6 SE में अपनी नई ग्रीनफील्ड AI आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी और AI गेमिंग आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी भी शामिल की है। कंपनी का दावा है कि यह इंडस्ट्री का पहला एक्टिव आई प्रोटेक्शन सॉल्यूशन है। इसके अलावा इस फोन में एक नए जियाओबू असिस्टेंट के साथ आता है जो ऑनलाइन ट्रांसलेशन, एआई कंटेट जेनरेशन, आर्टिकल समराइजेशन, कॉल समराइज और बहुत कुछ जैसी एआई-संचालित फीचर्स प्रदान करता है।
Realme GT Neo 6 SE: कीमत और उपलब्धता
रियलमी ने जीटी नियो 6 एसई को चीन में कुल चार वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें बेस 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (लगभग 19,957 रुपए) है। जबकि, 12GB + 256GB और 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,899 युआन (लगभग 21,882 रुपए) और 2,099 युआन (लगभग 24,660 रुपए) है। टॉप एंट मॉडल 16GB + 512GB की चीन में कीमत 2,399 युआन (लगभग 27,642 रुपए) है।
स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन: सिल्वर और ग्रीन में आता है। चीन में यह 17 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।