Logo
election banner
 Realme Buds T110: रियलमी के नए ईयरबड्स realme Buds T110 की पहली अर्ली बर्ड सेल 19 अप्रैल को शुरू होगी। ये बड्स Bluetooth 5.4, AAC सपोर्ट, 2500IUC चिप के साथ आते हैं। यहां इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारें में बता रहे हैं।

 Realme Buds T110: टेक कंपनी रियलमी ने हाल ही में अपने भारतीय यूजर्स के लिए नए ईयरबड्स realme Buds T110 को लॉन्च किया है। इन बड्स की भारत में पहली अर्ली बर्ड सेल 19 अप्रैल (शुक्रवार) दोपहर 12 बजे से लाइव होने जा रही है। ये ईयरबड्स 38 घंटे की टोटल प्लेबैक के साथ आते है। यहां हम इसकी कीमत, फीचर्स और स्पसीफिकेशन के बारे में बता रहे हैं। 

realme Buds T110 की कीमत 
दमदार फीचर्स से लैस यह ईयरबड्स रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 1,499 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है। realme Buds T110 को खरीदने पर कंपनी 200 रूपए का फ्लैट डिस्काउंच भी ऑफर कर रही है। साथ ही इन ईयरबड्स में आपको 3 कलर ऑप्शन- कंट्री ग्रीन, जैज़ ब्लू और पंक ब्लैक भी मिल जाएंगे। 

realme Buds T110 के फीचर्स 
realme Buds T110 ईयरबड्स 10mm डायनेमिक बास ड्राइवर के साथ आएंगे। साथ ही इनमें AI ENC नॉइज कैंसलेशन तकनीक हैं जो 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ देंगे। यह बड्स 10mm Dynamic Bass Driver और peek+pu Composite Diaphragm से लैस हैं। अगर इनमें ब्लूटुथ कनेक्टिविटी की बात करें तो ये बड्स Bluetooth 5.4, AAC सपोर्ट, 2500IUC चिप के साथ आते हैं।

बैटरी कैपेसिटी 
रियलमी के realme Buds T110 ईयरबड्स की बैटरी कैपेसिटी को देखा जाए तो बड्स 40mAh पर 460mAh चार्जिंग केस के साथ आते हैं। कंपनी का दावा हैं कि इन ईयरबड्स को 10 मिनट चार्ज करने पर यह 120 मिनट की टोटल प्लेबैक देते है। इसके अलावा इन बड्स में आपको कॉलिंग के लिए AI ENC Noise Cancellation की सुविधा मिलती है।

ऐसे करें इस्तेमाल
realme Buds T110 बड्स को realme Link App के साथ उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा फर्मवेयर अपडेट और टच फंग्शन कस्टमाइजेशन के लिए आप ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं कंपनी इनमें आपको पानी से बचाव के लिए IPX5 waterproof फीचर भी दिया गया हैं। इन ईयरबड्स में आपको Bright, Balanced, Bass boost+ मोड्स की सुविधा भी मिलती है। 

कैसे करें ऑर्डर
इन बड्स की खरीदारी 1299 रुपये में 19 अप्रैल दोपहर 12 बजे से की जा सकेगी। बड्स रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़े:- Noise के पॉवरफुल ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च; एक बार चार्ज करो, 12 घंटे नॉनस्टॉप बजाओ  

रियलमी के इन ईयरबड्स की खरीदारी रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 19 अप्रैल दोपहर 12 बजे की जा सकेगी। इसके अलावा आप इन बड्स को फ्लिपकार्ट की साइट से भी खरीद सकते है। 
 
realme Buds T110

  • पहली अर्ली बर्ड सेल- 19 अप्रैल 2024,  दोपहर 12 बजे
  • वेबसाइट- रियलमी और फ्लिपकार्ट
  • डिस्काउंट के बाद कीमत- 1299 रुपये

ये भी पढ़े:- Elon musk ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, X पर पोस्ट, लाइक और रिप्लाई करने के लगेंगे पैसे 

5379487