Logo
election banner
Moto Earbud Series launched: मोटोरोला ने अपने दो नए ईयरबड्स moto buds और buds+ को लॉन्च कर दिया है। इन बड्स की भारत में पहली सेल 15 मई 2024 को शुरु होगी। जिसमें ग्राहकों को कई ऑकर्षक ऑफर मिलने वाले है।

Moto Earbud Series launched: टेक कंपनी मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए moto buds लाइनअप को लॉन्च कर दिया है। इस लाइन अप में बड्स के दो मॉडल- moto buds और buds+ शामिल हैं। कंपनी ने इन बड्स को आज यानी 9 मई 2024 को ग्लोबली लॉन्च किया है। चलिए अब इन बड्स की कीमत और स्पसिफिकेशन भी जान लेते हैं। 

moto buds और buds+ की कीमत और उपलब्धता
मोटोरोला के moto buds+ को कंपनी ने 9,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं moto buds को 4,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इन बड्स की पहली सेल 15 मई 2024 को शुरु होगी, जिसे आप फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की ऑफिशियल साइट और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं। 

कंपनी ने इन बड्स पर फर्स्ट सेल में स्पेशल लॉन्च ऑफर रखा है। इस ऑफर प्राइस के साथ आप buds+ को 2 हजार रुपए की छूट के साथ महज 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं moto buds को आप 1 हजार की छूट के बाद 3,999 रुपए में खरीद सकते हैं।  

moto buds के स्पेसिफिकेशन 
न्यूली लॉन्च moto buds में 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर है, जो ईयरबड्स पर हाई-रेज ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए समर्थन सक्षम करता है। मोटो बड्स में 50dB तक का ANC और एआई-संचालित Triple microphones * 2 + ENC सुविधा दी गई है। कंपनी मोटो बड्स पर 42 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और 10 मिनट के चार्ज में 2 घंटे तक का प्लेटाइम का दावा करती है। मोटो बड्स तीन कलर- Starlight Blue, Glacier Blue, Coral Peach ऑप्शन के साथ आते हैं। 

खरीदने का कारण 

  • सिंगल डायनेमिक ड्राइवर (12.4 मिमी)
  • हाई-रेस ऑडियो
  • ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी
  • 50 डीबी तक ANC
  • बैटरी लाइफ- 9 घंटे तक (बड्स), 42 घंटे तक (केस के साथ)
  • कलर- स्टारलाईट ब्लू, ग्लेशियर ब्लू, कोरल पीच

moto buds+ के स्पेसिफिकेशन 
मोटो बड्स प्लस वायरलेस ईयरबड्स में 46dB तक एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन और EQ ट्यूनिंग की सुविधा है। ईयरबड्स में डुअल डायनेमिक ड्राइवर, एक 11mm बेस ड्राइवर और एक 6mm ट्वीटर है। यह ईयरबड्स कोडेक सपोर्ट के साथ हाई-रेस ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। इसके अतिरिक्त, मोटो बड्स प्लस में मल्टी डायमेंशनल साउंड के लिए डॉल्बी हेड ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी और अधिक इर्सिव एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी एटमॉस की सुविधा है। बड्स में एक ट्रिपल माइक सिस्टम है जिससे आप बाहर कितने भी शोर में कॉल या म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। 

कंपनी का दावा हैं कि ये ईयरबड्स 38 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और 10 मिनट के क्विक चार्ज में 3 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। मोटो बड्स प्लस वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इस बड्स में वॉटर रेपेलेंट डिज़ाइन मिलता है, जिसमें बड्स को IP54 रेटिंग मिली है जबकि केस को IPX4 रेटिंग मिली है। इन बड्स को कंपनी ने दो कलर - Forest Grey and Beach Sand में लान्च किया हैं।

खरीदने का कारण 

  • डुअल डायनामिक ड्राइवर (11 मिमी वूफर + 6 मिमी ट्वीटर) स्पीकर 
  • हाई-रेस ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी हेड ट्रैकिंग
  • ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी
  • 46 डीबी तक का एएनसी
  • बैटरी लाइफः 8 घंटे तक (बड्स), 38 घंटे तक (केस के साथ)
  • कलरः फॉरेस्ट ग्रे और बीच सैंड
  • सेफ्टी: IP54 (बड्स), IPX4 (केस)
5379487