Amazon Sale: अमेजन ने की 'Amazon Festive Box' की शुरुआत, बिजनेस ग्राहकों के लिए खास अवसर

Amazon Business Director Mitranjan Bhaduri Launches Amazon Festive Box In Bhopal
X
अमेजन बिजनेस के डायरेक्टर मितरंजन भादुड़ी।
Amazon Business 7th anniversary: अमेजन ने 14 से 18 सितंबर तक के लिए भोपाल के ऑरा मॉल, अरेरा कॉलोनी में "अमेजन फेस्टिव बॉक्स" की शुरुआत की।

Amazon Great Indian Festival Sale: फेस्टिव सीजन की शानदार शुरुआत करते हुए अमेजन इंडिया ने भोपाल में एक अनूठा इंटरैक्टिव अनुभव प्रस्तुत किया है। अमेजन ने 14 से 18 सितंबर तक के लिए भोपाल के ऑरा मॉल, अरेरा कॉलोनी में "अमेजन फेस्टिव बॉक्स" की शुरुआत की। इस इंस्टालेशन के जरिए अमेजन ने भोपाल की संस्कृति और जीवंतता को प्रदर्शित करते हुए ग्राहकों को 27 सितंबर से शुरू होने वाली सबसे बड़ी "अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल" से जोड़ने का मजेदार तरीका दिया है।

अमेजन फेस्टिव बॉक्स की शुरुआत
इस इंटरएक्टिव इवेंट के तहत, ग्राहक अपनी “एक इच्छा” साझा कर सकते हैं, यानी वे अपने प्रियजनों को क्या उपहार देना चाहते हैं। यह पहल भोपाल की विशिष्टता और अमेजन के सबसे बड़े फेस्टिवल सेल का एक आदर्श मिश्रण है, जो भोपालवासियों को त्योहार की खरीदारी के लिए विशेष अनुभव प्रदान कर रहा है।

अमेजन बिजनेस ने मनाई 7वीं वर्षगांठ
अमेज़न का B2B (बिजनेस-टू-बिजनेस) स्टोर अमेजन बिजनेस ने अपनी 7वीं वर्षगांठ का भी जश्न मनाया। 2017 से शुरू हुए इस प्लेटफार्म ने भारत के कई व्यवसायों को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसने महानगरों के बाहर छोटे शहरों में भी काफी वृद्धि देखी है, और विशेष रूप से भोपाल में, जहां नए ग्राहकों की संख्या में सालाना आधार पर 2.4 गुना की वृद्धि हुई है।

अमेजन बिजनेस के डायरेक्टर ने भोपाल को बताया खास शहर
अमेजन बिजनेस के डायरेक्टर मितरंजन भादुड़ी ने इस अवसर पर कहा, “भोपाल हमारे लिए एक खास शहर है क्योंकि यहां का व्यवसायिक वातावरण तेजी से बढ़ रहा है। त्योहारों का समय व्यवसायों के लिए सिर्फ बिक्री बढ़ाने का नहीं बल्कि अपने कर्मचारियों और साझेदारों के साथ रिश्ते गहरे करने का भी अवसर होता है। हम भारत के हर कोने में सभी प्रकार के व्यवसायों को सशक्त बनाने के लिए पहले से कहीं अधिक प्रतिबद्ध हैं।”

अमेजन बिजनेस के फीचर्स और लाभ
अमेजन बिजनेस ने MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों) के लिए खरीदारी को सरल बना दिया है। अमेजन बिजनेस के तहत “मल्टी-यूजर अकाउंट”, “क्रेडिट एक्सटेंशन” जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके साथ ही, "इनवॉइस बाय अमेजन" फीचर ने ग्राहकों को एक ही बिल में कई विक्रेताओं से की गई खरीदारी को सम्मिलित करने का विकल्प दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story