Logo
election banner
Apple Let Loose 2024: एप्पल ने 2 नए आईपैड- iPad Air और iPad Pro को लॉन्च कर दिया है। यह आईपैड फास्ट चिपसेट के साथ आते हैं। भारत में इनकी ब्रिकी 15 मई से शुरु होगी। यहां हम इन पैड की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे है।

Apple Let Loose 2024: एप्पल यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। एप्पल ने भारतीय बाजार में अपने 2 नए आईपैड- iPad Air और iPad Pro को लॉन्च कर दिया है। यह आईपैड फास्ट चिपसेट के साथ आते हैं। आपको बता दें कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स को अपने साल 2024 के सबसे बड़े इंवेंट Let Loose में पेश किया हैं। आइए इन आईपैड की कीमत और स्पेसिफिकेशन भी जान लेते हैं। 

iPad Air की खासियत  
कंपनी ने इस आईपैड को फास्ट एंव सुपरचार्ज्ड बनाने के लिए M2 चिप का उपयोग किया गया हैं। यह पैड 2 स्क्रीन साइज में लॉन्च के साथ आता है, जिसमें पहली स्क्रीन 11 इंच और दूसरी 13 इंच की स्क्रीन शामिल हैं। कंपनी ने इस पैड के प्रोसेसर में  AI का भी विशेष ध्यान रखते हुए पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।

इन पैड में आपको चार कलर ऑप्शन- Space Grey, ब्लू, पर्पल, और Starlight दिए गए है। इस पैड में शानदार लिक्विड रेटिना डिस्प्ले उपलब्ध है। कंपनी ने इस पैड को चार स्टोरेज वेरिएंच- 128GB, 256GB,512GB, 1TB में लॉन्च किया हैं।

iPad Air की कीमत 
11 इंच के स्क्रीन साइज वाले इस पैड की शुरुआती कीमत 59,900 रुपए है। इसके अलावा आप इस पैड को 2904 रुपए की शुरुआती ईएमआई के ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। वहीं 13 इंच की स्क्रीन साइज वाले पैड की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है, जिसे आप 3874 की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इस पैड की पहली सेल 15 मई से शुरु होगी। 

ध्यान दें, यह पैड चार अलग-अलग वेरिएंट में आते हैं। इसलिए इन सभी वेरिएंट की कीमतें भी अलग-अलग है और ऊपर बताई गई कीमत पैड की शुरूआती कीमत हैं। यदि आप दूसरे वेरिएंट का पैड खरीदते हैं, तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। 

iPad Air के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत 

  • 128GB वेरिएंट की कीमत- 59,900 रुपए
  • 256GB वेरिएंट की कीमत- 69,900 रुपए
  • 512GB वेरिएंट की कीमत- 89,900 रुपए
  • 1TB वेरिएंट की कीमत - 10,9900 रुपए

iPad Pro की खूबियां 
एप्पल का यह पैड अब तक सबसे स्लिम पैड है। कंपनी ने इस पैड को भी 2 स्क्रीन साइज 11 इंच और 13 इंच में लॉन्च किया है। सुपर स्मिल डिजाइन के साथ आने वाला यह पैड काफी पोर्टेबल है। इसमें अल्ट्रा रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया हैं, जो दुनिया का सबसे उन्नत डिस्प्ले है। यह पैड Apple M4 चिप को सपोर्ट करता हैं, जो  M2 चिप के मुकाबले 40 प्रतिशत फास्ट परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है।

कंपनी ने पैड में वीडियो एडिटिंग के साथ ऑडियो एडिटिंग के मामले में भी काफी दमदार और नए फीचर्स को एड किया है। इस न्यू iPad Pro में फाइनल कट प्रो का शानदार परफॉर्मेंस मिलेगा, जो यह 2X फास्टर होगा। कंपनी का दावा हैं कि यह आईपैड iPad Pro पुराने iPad Pro के मुकाबले 4 गुना फास्ट है। इस पैड में यूजर्स को दो कलर ऑप्शन- Space Black और सिल्वर मिलेंगे। 

iPad Pro की कीमत 
कंपनी ने इस पैड को 4 स्टोरेज वेरिएंट- 256GB,512GB,1TB, और 2TB में लॉन्च किया है। 11 इंच के स्क्रीन साइज वाले पैड को कंपनी ने 99,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया हैं। वहीं 13 इंच के स्क्रीन साइज वाले पैड को कंपनी ने 1,29,900 रुपए में लॉन्च किया हैं। साथ ही आप इस पैड को 15 मई से ईएमआई के ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं।  

iPad Pro अलग-अलग वेरिएंट की कीमत  

  • 256GB वेरिएंट की कीमत- 99900 रुपए
  • 512GB वेरिएंट की कीमत-119900 रुपए
  • 1TB वेरिएंट की कीमत-159900 रुपए
  • 2TB वेरिएंट की कीमत-199900 रुपए
5379487