8 हजार से कम में Lava ला रहा Dragon 5G फोन: 50MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

Lava Blaze Dragon 5G Launched Today
Lava Blaze Dragon 5G Launched Today: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में आज (25 जुलाई) का दिन बेहद खास रहने वाला है। बजट सेगमेंट में दो दिग्गज खिलाड़ी लावा और इनफिनिक्स तहलका मचाने को पूरी तरह तैयार है। जहां लावा 8 हजार से कम में अपना नया तगड़ा Blaze Dragon 5G हैंडसेट पेश कर रहा है, तो वहीं दूसरी इनफिनिक्स Infinix Smart 10 को पेश करने जा रहा है। दोनों फोन की कीमतें लगभग समान रहने की उम्मीदें है। हालांकि फीचर्स और डिजाइन में भारी अंतर देखने को मिल सकता है।
आइए अब दोनों हैंडसेट के बाजार में आने से पहले देखें कि इस बार Lava बजट सेगमेंट क्या नया लेकर आने वाला है। देखें Blaze Dragon 5G के फीचर्स, एक्सपेक्टेड कीमत और फुल डिटेल्स।
Lava Blaze Dragon 5G: भारत में अनुमानित कीमत
Lava Blaze Dragon 5G आज (25 जुलाई) को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होने जा रहा है। यह फोन दो रंगों — गोल्डन मिस्ट और मिडनाइट मिस्ट में उपलब्ध होगा। जैसा कि ऊपर बताया गया है, इसकी कीमत 8,000 रुपए से कम रखी जाएगी। फोन का टीजर पेज पहले ही अमेजन पर लाइव हो चुका है, जिससे यह संकेत मिलता है कि इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा, इसे Lava की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य रिटेल चैनलों पर भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिनकी जानकारी लॉन्च के समय दी जाएगी।
Lava Blaze Dragon 5G: स्पेसिफिकेशन
Lava Blaze Dragon 5G में 6.74 इंच का HD+ (1612 x 720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स से अधिक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले इंडोर और आउटडोर दोनों जगह अच्छी विजिबिलिटी देगा।
फोन के अंदर Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट होगा, जो 4nm प्रोसेस पर बना है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसमें दो हाई-पर्फॉर्मेंस कोर 2.2GHz की क्लॉक स्पीड पर और छह एफिशिएंसी कोर 2GHz पर चलते हैं। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 613 GPU दिया गया है। फोन में 4GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज है। इसके साथ माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ाने का भी विकल्प मिलेगा।
फोन Android 15 के स्टॉक वर्जन पर चलेगा, जो बजट सेगमेंट में खास बात है। पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा जिसमें LED फ्लैश भी है। फ्रंट कैमरे के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, जो लॉन्च पर सामने आएगी।
अन्य फीचर्स
फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm हेडफोन जैक, FM रेडियो और ड्यूल सिम सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 5G, ड्यूल 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi (2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ 5.4, GPS (GLONASS के साथ) और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
बैटरी के मामले में फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी मध्यम उपयोग में पूरे दिन या उससे अधिक का बैकअप देगी। लॉन्च के बाद पता चल जाएगा कि Lava Blaze Dragon 5G इस भीड़भाड़ वाले बजट सेगमेंट में कितना दमखम दिखा पाता है।
ये भी पढ़िए...
Infinix का सस्ता फोन Smart 10 आज होगा लॉन्च: ₹5,000 से शुरू हो सकती है कीमत, जानिए फीचर्स
Realme Buds T200 भारत में लॉन्च: 50 घंटे की बैटरी लाइफ और Hi-Res ऑडियो फीचर, कीमत इतनी
