शराब शौकीनों की बल्ले-बल्ले: नए साल और क्रिसमस पर इस राज्य में भारी छूट

UP Liquor Shop on New Year
X
UP Liquor Shop on New Year
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शराब पीने वालों को छूट दी है। सरकार ने क्रिसमस और नववर्ष 2025 को देखते हुए 24, 25 और 31 दिसंबर को 11 बजे तक शराब दुकानें खोलने का ऐलान किया है।

UP Liquor Shop on New Year: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शराब पीने वालों को छूट दी है। सरकार ने क्रिसमस और नववर्ष 2025 के सेलिब्रेशन को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार ने राजस्व हित में 24, 25 और 31 दिसंबर को रात 10 के बजाय 11 बजे तक शराब दुकानें खोलने का ऐलान किया है। सरकार के फैसले के बाद आबकारी विभाग के सचिव डॉ आदर्श सिंह ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

शराब दुकानें एक घंटे ज्यादा खुलेंगी

आबकारी विभाग के आदेश के मुताबिक, क्रिसमस उत्सव से एक दिन पहले यानी 24 दिसंबर और 25 दिसंबर को शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। इसी तरह नववर्ष के खास मौके पर शराब की दुकानें 31 दिसंबर को भी रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। अभी तक शराब की दुकानों के बंद होने का समय रात 10 बजे है। आदेश में कहा गया है कि पहले के मुकाबले एक घंटे शराब की दुकानें अधिक खुली रहेंगी।

2023: सरकार को मिला था 42250 करोड़ का राजस्व
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2023 में क्रिसमस और नए साल पर पूरे देश में शराब की बिक्री पर 20 फीसदी का उछाल देखा गया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने 2023 में सिर्फ शराब की बिक्री से 42 हजार 250 करोड़ का राजस्व हासिल किया था। 2017-18 में यह महज 14 हजार करोड़ रुपए था।

इसे भी पढ़ें: सभापति धनखड़ और जज के बचाव में उतरे योगी: UP के मुख्यमंत्री ने कहा- सच बोलने वालों को मिल रही महाभियोग की धमकी

गाजियाबाद में बिकी थी 14 फीसदी ज्यादा शराब
गाजियाबाद में 2022 के मुकाबले 2023 में 14 फीसदी अधिक शराब का कारोबार हुआ था। गाजियाबाद में 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2024 के बीच नए साल पर 12.5 करोड़ की शराब बिकी थी। इसी तरह नोएडा में शराब से इस मौके पर 14.8 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story