UP Weather Update: यूपी में फिर बारिश के आसार, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भारी बदलाव, जानें मौसम का हाल

Delhi Weather Today Update
X
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम।
UP Weather Update: यूपी में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलते दिखाई दे रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ है, लेकिन 13 मार्च से बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। 

UP Weather Update: यूपी में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलते दिखाई दे रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ है, लेकिन 13 मार्च से बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है। बारिश के बाद मौसम शुष्क बना रहेगा। 13 मार्च को पश्चिम व पूर्वी इलाकों में बारिश के साथ गरज होने के भी आसार हैं। रविवार को सुबह से ही मौसम शुष्क बना हुआ है। सोमवार और मंगलवार को भी मौसम शुष्क बना रहेगा।

राजधानी लखनऊ का तापमान
13 मार्च को बारिश होने के बाद मौसम साफ होगा। 14 मार्च को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी यूपी के इलाकों में मौसम के शुष्क बना रहेगा। लखनऊ में मौसम साफ दिखाई दे रहा है। रविवार को तेज धूप निकलने के कारण तापमान में तेजी देखी जा रही है। IMD के अनुसार लखनऊ का तापमान 30 से 33 डिग्री के बीच रहेगा। जबकि न्यूनतम तापमान 13 से 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

शनिवार को इन शहरों में रहा तापमान
शनिवार को यूपी के आगरा ताज में 12.8℃, नजीबाबाद 8.6℃, अलीगढ़ 11.6℃, अयोध्या 11.0℃, फुरसत गंज 11.0℃, नशाहजहांपुर 12.2℃, मेरठ 11.4℃, मुरादाबाद 12.7℃, औराई 11.6℃, सुल्तानपुर 12.6℃, बरेली 12.0℃ और मुजफ्फरनगर में 10.8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

इन शहरों में रहा अधिकतम तापमान
उत्तर प्रदेश में शनिवार को मुजफ्फरनगर 25.1℃, नजीबाबाद 25.4℃ और झांसी में 25.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। जिसके कारण इन इलाकों में गर्मी का एहसास हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story