Logo
UP Police Recruitment Exam-2024: दो दिन में सॉल्वर गैंग के 100 से अधिक सदस्य गिरफ्तार, दो आरक्षक भी पकड़ाए, परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर सवाल जवाब वायरल

UP Police Recruitment Exam-2024: उत्तर प्रदेश की पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। दो दिन में यहां सॉल्वर गैंग के 100 से अधिक सदस्य पकड़े गए हैं। इसके अलावा परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर प्रश्नोत्तर की सूची वायरल हो रही थी। जिसे लेकर दावा किया गया कि सूची में शामिल ज्यादातर प्रश्न पुलिस भर्ती परीक्षा में पूछे गए हैं। पेपर लीक होने की अफवाह फैली तो बोर्ड ने सोशल मीडिया पोस्ट कर सफाई दी। हालांकि, परीक्षार्थी इस पर भी सवाल उठाते रहे। 

फ़िरोज़ाबाद के पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि 2 दिन से सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है। गड़बड़ी की आशंका थी। जांच के लिए टीम गठित कर 19-20 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से कुछ लोग बिहार के रहने वाले हैं और वह सॉल्वर के रूप में बुलाए गए थे। पटना निवासी दीपू यादव गैंग का सरगना है। इसके पास से फर्जी आधार कार्ड, एडमिट कार्ड और कुछ पैसे बरामद किए गए हैं। 5-6 थाना क्षेत्रों में अभियोग पंजीकृत हैं। कार्रवाई जाारी है।
 
5379487