UP NEWS: यूपी में पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द, डीजीपी ने अवकाश पर गए जवानों को बुलाने के दिए आदेश

DGP orders
X
DGP orders
होली के पर्व को देखते हुए पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार की तरफ से पुलिस विभाग को कई दिशा निर्देश जारी किया गया है।

Holi 2024: होली का त्यौहार को देखते हुए यूपी के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश को सभी पुलिस कमिश्नरों और जिले के कप्तानों को भेज दिया गया है। 22 मार्च से 27 मार्च तक किसी प्रकार का अवकाश पुलिस कर्मी नहीं ले सकेंगे। आदेश में साफ किया गया है कि इन दिनों जो पुलिस कर्मी अवकाश पर हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से वापस बुलाया जाए। डीजीपी ने कहा है कि अति आवश्यक कार्य या आपातकाल में ही इस दौरान छुट्टी स्वीकृत होगी।

इसके अलावा होली के पर्व को देखते हुए पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार की तरफ से पुलिस विभाग को कई दिशा निर्देश जारी किया गया है। डीजीपी ने कहा कि होली पर्व के दृष्टिगत जनपद के धर्मगुरु कार्य जुलूस शान्ति समितियों के साथ बैठक कर ली जाए। किसी नई परम्परा की अनुमति न दी जाये। तथा रजिस्टर में उपलब्ध सूचियों का अवलोकन कर ली जाए। तथा विगत वर्षों में होली के अवसर पर होलिका दहन एवं रंगोत्सव आदि के दौरान हुये विवाद प्रकरण की सूची बनाकर उनका समय निवारण किया जाए। होली नुजूम पर अधिक से अधिक पुलिस बल तैनात किया जाए। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूर्व से ब्लैग मार्च व एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई कर लिया जाये।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story