UP News : मुख्तार अंसारी की मौत का सच आया सामने, प्रशासन ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट

UP News, Mukhtar Ansari, यूपी न्यूज़, मुख्तार अंसारी,
X
मुख्तार अंसारी की मौत मामले में मजिस्ट्रियल रिपोर्ट सामने आ गई है।
Mukhtar Ansari : उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में का सच आखिरकार सामने आ गया है। मजिस्ट्रियल जांच में मौत की वजह हार्टअटैक पता चली है। प्रशासन ने यह रिपोर्ट सरकार को भेज दी है।

Mukhtar Ansari : उत्तरप्रदेश के बांदा जेल में 28 मार्च 2024 को माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की अचानक तबीयत बिगड़ी और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मुख्तार की मौत हो गई। मुख्तार की मौत पर जमकर राजनीति हुई। पुलिस पर जेल के अंदर उनको स्लो पॉइजन देने का आरोप लगा। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुख्तार की मौत की वजह हार्टअटैक सामने आई थी। लेकिन उनके परिवार का आरोप था कि यह साधारण मौत नहीं है। मुख्तार को धीमा जहर देकर उनकी हत्या की गई है।

इसके बाद मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए थे। घटना के 172 दिन बाद इसकी रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में खुलाशा हुआ है कि मुख्तार अंसारी की मौत के हार्टअटैक की वजह से ही हुई थी। प्रशासन ने यह रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। इसके पहले पोस्टमार्टम और बिसरा जांच रिपोर्ट में भी जहर की पुष्टि नहीं हुई थी।

रिपोर्ट में हार्ट अटैक की पुष्टि
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मौत के बाद मुख्तार के परिजनों ने जेल में स्लो पॉइजन देने का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्टअटैक से मौत की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद विसरा जांच भी हुई। 20 अप्रैल को विसरा रिपोर्ट में भी जहर की पुष्टि नहीं हुई थी।

5 महीने बाद सच सामने आया
मुख्तार के परिजनों ने उनकी मौत को हत्या बताया था, जिसके बाद मामले की मजिस्ट्रियल और न्यायिक जांच के आदेश दिए गए थे। लगभग 5 महीने तक जांच के बाद जेल अधिकारियों, कर्मचारियों और मुख्तार का इलाज करने वाले जिला अस्पताल के डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एवं पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर आदि समेत 100 लोगों के बयान लिए गए। इसके बाद जेल के सीसीटीवी फुटेज, बैरिक की जांच और खाने की जांच की गई थी। इन सबके बाद अब प्रशासन ने रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी है।

यह भी पढ़ें: सियासत : अमित शाह का विपक्ष पर हमला, बोले-"राहुल गांधी और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को फिर से 'आतंकवाद' की ओर धकेलना चाहते हैं"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story