'ब्रज की होली से दूर रहें मुसलमान': CM योगी को श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष ने लिखा पत्र; मथुरा-वृंदावन में मचा बवाल

Braj ki Holi and Musalman
X
Braj ki Holi and Musalman
Braj ki Holi and Musalman: मथुरा-वृंदावन स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने CM योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ब्रज की होली से मुसलमानों को दूर रखने की मांग की है।

Braj ki Holi and Musalman: उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में हिंदू-मुस्लिम की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने शनिवार (1 मार्च) को सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ब्रज की होली में मुसलमानों की एंट्री बैन करने की मांग की है। कहा, यह लोग मिठाइयों पर थूक मिला सकते हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनकी इस मांग पर आपत्ति जताई है।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने अपने खून से लिखे पत्र में सीएम योगी को हिंदू हृदय सम्राट बताया है। कहा, होली हिंदुओं का पवित्र त्योहार है। कुंभ की तरह मुसलमानों को इस त्योहार से भी दूर रखा जाए। क्योंकि यह लोग मिठाइयों और रंगों में मिलावट कर सकते हैं। दिनेश शर्मा के इस बयान का अन्य संतों ने भी समर्थन किया है।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास की मांग पर संत बोले

  • धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने दिनेश शर्मा का समर्थन करते हुए कहा, बरेली में पिछले दिनों जिस तरीके से धमकियां मिली हैं। उसे देखते हुए मांग सही है। ब्रज क्षेत्र में होली पर मुस्लिम समाज का कोई व्यक्ति रंग, गुलाल और पिचकारियों का व्यापार न करे। इनकी भावनाओं से हमे खतरा है। ये मिलावट और उपद्रव कर सकते हैं।
  • संत अतुल कृष्ण दास ने भी किसी मुस्लिम को होली में प्रवेश न करने देने की मांग की। कहा, ब्रज ही नहीं इन्हें पूरे देश में होली से दूर रखना चाहिए। केमिकल प्रयोग कर ये लोग सनातनियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • धर्माचार्य आचार्य बद्रीश ने कहा, जिहादियों और अलगावादियों को जिस तरह महाकुंभ व गरबे से इन्हें दूर रखा गया है, उसी तरह होली से भी अलग रखें।
undefined
Braj ki Holi में मुसलमानों पर बैन की मांग, सीएम योगी को श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास का पत्र।

रजवी बोले-देश को कमजोर करने की साजिश
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने न्यास की मांग पर ऐतराज जताया। कहा, देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर करने का षडयंत्र है। समाज में नफरत फैलाकर मुसलमानों को आर्थिक तौर पर कमजोर किया जा रहा है। पहले महाकुंभ में पाबंदी लगाई अब वृंदावन मेले में ऐसी घोषणा से हिंदू-मुस्लिम एकता पर सवाल उठ रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story