UP: संभल जामा मस्जिद हिंसा मामले में 50 गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

50 accused arrested in Sambhal Jama Masjid violence case
X
यूपी पुलिस ने संभल जामा मस्जिद हिंसा मामले में 50 लोगों को गिरफ्तार किया।
Sambhal Jama Masjid violence case: संभल जिले में जामा मस्जिद क्षेत्र में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 91 अन्य की तलाश जारी है।

Sambhal Jama Masjid violence case: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद क्षेत्र में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 91 अन्य की तलाश जारी है। यह हिंसा 24 नवंबर को हुई थी, जब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा मुगलकालीन मस्जिद का सर्वेक्षण किया जा रहा था।

पुलिस ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, संभल के पुलिस अधीक्षक (SP) कृष्णन कुमार बिश्नोई ने बताया,"अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 91 लोगों की तलाश जारी है और कुछ की पहचान अभी बाकी है। मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।"

जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण
यूपी पुलिस जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण करा रही है। संभल के सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीश चंद्र ने बताया कि चौकी का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा ताकि मौके पर तैनात पुलिस बल को ठंड में बाहर रहने की समस्या का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें: बोलेरो ने बाइक और युवक को 2 किमी तक घसीटा, सड़क पर निकलती रही चिंगारी, देखें वीडियो

ASP चंद्र ने कहा, "चौकी का निर्माण इसलिए तेजी से किया जा रहा है क्योंकि पुलिस बलों के ठहरने के लिए कोई सुविधाजनक स्थान उपलब्ध नहीं है। यह कुछ ही दिनों में तैयार हो जाएगी।''

सुरक्षा के लिए RAF की तैनाती
जामा मस्जिद के पास खाली मैदान में चौकी का निर्माण किया जा रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story