अयोध्या में PM मोदी ने राम मंदिर बनाने वाले मजदूरों पर फूल बरसाए: कुबेर टीला में भगवान शिव का किया जलाभिषेक, जटायु प्रतिमा का अनावरण

PM Narendra Modi Ayodhya Visit
X
PM Narendra Modi Ayodhya Visit
PM Narendra Modi Ayodhya Visit: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जब पीएम मोदी पहुंचे तो उनके हाथों में वस्त्र और छत्र था। प्रधानमंत्री लाल मुड़े हुए दुपट्टे पर चांदी का 'छत्र'  रखकर मंदिर परिसर के अंदर गए। अनुष्ठान के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गर्भगृह में मौजूद थे।

PM Narendra Modi Ayodhya Visit: दिव्य-भव्य अयोध्या राम भक्ति में डूबी है। 500 सालों का लंबा इंतजार खत्म हुआ। भगवान राम घर आए हैं। उनका भव्य मंदिर दुनिया में प्रकाशमान हो उठा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला को गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठित किया। इसके बाद पीएम मोदी कुबेर टीला पहुंचे। यहां उन्होंने प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। जटायू की मूर्ति का अनावरण किया। फिर वे उन श्रमिकों के बीच पहुंचे, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण में काम किया। पीएम मोदी ने मजदूरों पर पुष्प वर्षा की। ये मजदूर अलग-अलग कंपनियों के हैं। इन्होंने दिन रात मेहनत कर तय समय पर मंदिर निर्माण किया।

कुबेर टीला पर कामेश्वर महादेव का मंदिर
कुबेर टीला का उल्लेख अयोध्या के महाकाव्यों में है। यह टीला मिट्टी और पत्थरों से बना है और करीब 100 फीट ऊंचा है। यहां कामेश्वर महादेव का पुराना मंदिर है। श्रीराम ज्नमभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के साथ कुबेर टीला का भी जीर्णोद्धार कराया है। मान्यता है कि यहां कुबेर देवता आए थे। टीले पर भगवान शंकर की पूजा के लिए शिवलिंग की स्थापना की थी। यहां मां पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की भी मूर्तियां हैं। प्रधानमंत्री ने राम मंदिर परिसर में जटायु की मूर्ति पर फूल भी चढ़ाए और अयोध्या धाम में भगवान शिव की पूजा-अर्चना भी की।

PM Modi Ayodhya Visit
पीएम मोदी ने भगवान शंकर की पूजा अर्चना की।

ये विजय और विनम्रता का क्षण
प्रधानमंत्री मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कहा कि यह क्षण न केवल विजय का बल्कि विनम्रता का भी अवसर है। यह उत्सव का क्षण है और साथ ही भारतीय समाज की परिपक्वता के प्रतिबिंब का क्षण भी है। विश्व का इतिहास स्वयं इस बात का प्रमाण है कि कई देश अपने ही इतिहास में उलझे हुए हैं। राम मंदिर, इस बात का प्रमाण है कि हमारा भविष्य हमारे अतीत से भी अधिक सुंदर होने वाला है।

PM Modi Ayodhya Visit
पीएम मोदी ने रामलला की पूजा की। इसके बाद वे दंडवत हो गए।

अयोध्या का मंदिर राम के रूप में राष्ट्रीय चेतना का मंदिर
पीएम ने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब कुछ लोग कहा करते थे कि 'राम मंदिर बनेगा तो आग लग जाएगी। ऐसे लोग भारत की सामाजिक भावना की पवित्रता को नहीं समझ सकते। इसका निर्माण रामलला का मंदिर भारतीय समाज की शांति, धैर्य, आपसी सद्भाव और समन्वय का भी प्रतीक है। हम देख रहे हैं कि यह निर्माण किसी अग्नि को नहीं, बल्कि ऊर्जा को जन्म दे रहा है। पीएम ने यह भी कहा कि अयोध्या का मंदिर राम के रूप में राष्ट्रीय चेतना का मंदिर है।

PM Modi Ayodhya Visit
पीएम मोदी दिल्ली से अपने साथ चांदी का छत्र और वस्त्र लेकर आए थे।

पीएम मोदी रामलला के छत्र लेकर आए
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जब पीएम मोदी पहुंचे तो उनके हाथों में वस्त्र और छत्र था। प्रधानमंत्री लाल मुड़े हुए दुपट्टे पर चांदी का 'छत्र' रखकर मंदिर परिसर के अंदर गए। अनुष्ठान के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गर्भगृह में मौजूद थे। समारोह आयोजित होने पर भक्तों और मेहमानों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story