Lok sabha election 2024: सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली सहित पांच शहरों को एम्स की सौगात, PM मोदी का संबोधन

Lok sabha election 2024: लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी कर रही भाजपा की नजर यूपी उन 15 सीटों पर है, जहां पिछली बार उसे हार का सामना करना पड़ा था। मिशन-80 के तहत यूपी की इन सीटों के लिए अलग रणनीति तैयार की गई है। सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली भी इन्हीं में से एक है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से AIIMS, रायबरेली का लोकार्पण... https://t.co/HgXn3AlowH
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 25, 2024
रायबरेली से प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नवनिर्मित एम्स का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान रायबरेली और राजकोट सहित देश के पांच शहरों में बने एम्स भी लोकार्पित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ केंद्रीय मंत्री, स्मृति इरानी, एसपी सिंह बघेल बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। जबकि PM मोदी लोगों को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
Double engine governments at Centre and in Gujarat have have prioritised development of the state. Speaking at launch of various projects in Dwarka. https://t.co/F4QgHMqujj
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2024
PM Shri @narendramodi ji is all set to dedicate 5 AIIMS to the nation tomorrow!
-Kalyani AIIMS
-Mangalagiri AIIMS
-Bathinda AIIMS
-Rajkot AIIMS
-Raebareli AIIMS
Imagine 5 AIIMS in a single day. This number is more than the total number of AIIMS made by the UPA government in… pic.twitter.com/YSXhQE48gS
— BJPShanthikumar (@BJPShanthikumar) February 24, 2024
प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के रायबरेली और गुजरात के राजकोट सहित देश के पांच शहरों में नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्धाटन करेंगे। भाजपा नेता शांति कुमार ने यूपीए सरकार ने इतने AIIMS तो 10 साल के कार्यकाल में नहीं बना पाई। बताया कि मोदी सरकार में कल्याणी एम्स, मंगलागिरी एम्स, बठिंडा एम्स, राजकोट एम्स और रायबरेली एम्स एक साथ देश की जनता को समर्पित होने जा रहे हैं।