लद्दाख में भीषण हादसा: वैष्णो देवी के बाद करगिल घूमने जा रहे 4 दोस्तों की कार खाईं में गिरी, UP के 2 लोगों की मौत 

rode accident
X
सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
Car Accident: वैष्णव देवी से कारगिल जा रहे उत्तर प्रदेश के 4 दोस्तों की कार खाईं में गिर गई। लद्दाख में मंगलवार (14 जनवरी) को हुए इस हादसे में 2 दोस्तों की मौत हो गई।

Car Accident in Kargil: उत्तर प्रदेश के नोएडा से वैष्णो देवी और कारगिल घूमने गए 4 दोस्तों की कार खाईं में गिर गई। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई है। जबकि, 2 की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक ओरैया जिले के रहने वाले हैं। लद्दाख पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

पुलिस ने बताया कि औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सेखूपुर जैनपुर निवासी नकुल तोमर ऊंचा गांव निवासी शिवम सविता के साथ नोएडा गए थे। वहां उनकी मुलाकात जैनपुर के शीटू और नोएडा के गोलू से हुई। चारों दोस्तों ने वैष्णो देवी दर्शन का प्लान बनाया। मंगलवार को वैष्णव माता के दर्शन कर कार से कारगिल जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर खाईं में गिर गई।

यह भी पढ़ें: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश: 2 महिला समेत 8 गिरफ्तार, 500 लोगों को बनाया शिकार

अलीगढ़ में टकराए आधा दर्जन वाहन
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बुधवार सुबह भीषण हादसा हो गया। यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे के चलते कोहराम आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। टप्पल थाना क्षेत्र में सुबह 4 बजे हुए इस एक्सीडेंट में 100 बकरियों की मौत हो गई है। जबकि हादसे में गोंडा के अंकुर (18) पुत्र बैरागी, कानपुर निवासी सिद्दीक खान (35) पुत्र नन्हें खान, गाजीपुर निवासी मनीराम (50) पुत्र खरमान सहित कई लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story