महाकुंभ भगदड़ पर राजनीति: अखिलेश यादव के बयान पर CM योगी का पलटवार, बोले- समाजवादी पार्टी फैला रही झूठ

Mahakumbh Stampede: Akhilesh Yadav Vs Yogi Adityanath
X
अखिलेश यादव के बयान पर CM योगी का पलटवार।
Maha Kumbh stampede: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर सपा झूठ फैला रही है।

Maha Kumbh stampede: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (4 फरवरी) को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर सपा झूठ फैला रही है और कांग्रेस व समाजवादी पार्टी मिलकर सनातन धर्म और प्रयागराज में होने वाले इस आयोजन के खिलाफ बोल रहे हैं।

अखिलेश यादव ने मृतकों की संख्या छुपाने का लगाया आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस हादसे की जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने सवाल उठाया कि केंद्र सरकार हादसे में मारे गए लोगों की सही संख्या क्यों नहीं बता रही है?

अखिलेश यादव ने आगे कहा, "सरकार को हादसे का समय पहले से पता था। अगर यह रात 1 बजे हुआ था और एंबुलेंस सुबह 11 बजे तक आती रहीं, तो मरने वालों की संख्या कितनी ज्यादा हो सकती है? कई श्रद्धालु स्नान भी नहीं कर पाए और उन्हें वापस जाना पड़ा। मुख्यमंत्री ने 100 करोड़ लोगों के लिए इंतजाम की बात कही थी, लेकिन अब इसे साजिश बताया जा रहा है। ऐसे अधिकारियों को केंद्र सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।"

CM योगी ने अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी झूठ फैला रही है। महाकुंभ के आयोजन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस और एसपी का गठजोड़ सिर्फ सनातन धर्म और प्रयागराज के इस ऐतिहासिक आयोजन पर सवाल उठाने के लिए बना है।

महाकुंभ हादसे की पारदर्शिता से जांच की मांग
अखिलेश यादव ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की बहस में भाग लेते हुए महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों की सही संख्या को सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को ईमानदारी से हादसे में मारे गए लोगों, घायलों के इलाज और पूरे इंतजामों की सही जानकारी देनी चाहिए।

सपा मुखिया ने मांग की है कि महाकुंभ में हुई भगदड़ की जांच के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और डिजास्टर मैनेजमेंट व खोया-पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दी जाए। उन्होंने हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story