Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं को योगी सरकार का गिफ्ट, प्रयागराज जाने के लिए नहीं देना होगा टोल टैक्स

Prayagraj Toll Free
X
Prayagraj Toll Free
योगी सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मिलकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिसके तहत महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले निजी वाहनों को टोल टैक्स से मुक्ति मिलेगी।

Toll Free Mahakumbh: महाकुंभ 2025 की तैयारियों ने गति पकड़ ली है, हर दिन इस भव्य धार्मिक मेले की रौनक बढ़ती जा रही है। लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से प्रयागराज पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। योगी सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मिलकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिसके तहत महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले निजी वाहनों को टोल टैक्स से मुक्ति मिलेगी।

7 प्रमुख टोल प्लाजा होंगे टोल फ्री
महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने प्रयागराज को जोड़ने वाले 7 प्रमुख टोल प्लाजा को टोल फ्री कर दिया है। यह छूट 40 दिनों तक जारी रहेगी, जिससे श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के आसानी से संगम नगरी पहुंच सकेंगे।

प्रयागराज के टोल फ्री प्लाजा इस प्रकार हैं:

  1. चित्रकूट हाईवे: उमापुर टोल प्लाजा
  2. अयोध्या हाईवे: मऊआइमा टोल
  3. लखनऊ हाईवे: अंधिया टोल
  4. मिर्जापुर रोड: मुंगारी टोल
  5. वाराणसी रोड: हंडिया टोल
  6. कानपुर रोड: कोखराज टोल
  7. रीवा हाईवे: गन्ने टोल प्लाजा

इन टोल प्लाजा पर अब निजी वाहनों को कोई टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा, जो श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत है।

किन वाहनों को मिलेगा टोल फ्री लाभ?
यह सुविधा केवल निजी और व्यक्तिगत उपयोग वाले वाहनों के लिए है। व्यावसायिक और भारी मालवाहक वाहनों पर यह छूट लागू नहीं होगी।

टोल फ्री: कार, निजी वाहन
टोल लागू: भारी व्यावसायिक वाहन, मालवाहक गाड़ियां

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story