लखनऊ एयरपोर्ट: 15 जुलाई तक दिन में उड़ान नहीं भरेंगी फ्लाइट; टिकट बुक करा लिया है तो करें ये काम 

Lucknow Airport, Chaudhary Charan Singh Airport, लखनऊ एयरपोर्ट
X
लखनऊ एयरपोर्ट: 15 जुलाई तक दिन में उड़ान नहीं भरेंगी फ्लाइट; टिकट बुक करा लिया है तो करें ये काम 
Lucknow Airport: उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट से प्रतिदिन 130 से ज्यादा उड़ानें संचालित होती हैं। लेकिन रनवे मेंटीनेंस के चलते 15 जुलाई तक 35 से ज्यादा फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाएंगी।

Lucknow Airport: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) से हवाई यात्रा का प्लान है तो निराश होना पड़ सकता है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे की मरम्मत और आधुनिकीकरण का काम शनिवार, 1 मार्च से शुरू किया गया है। मेंटीनेंस के चलते 15 जुलाई तक यहां सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उड़ानें बंद रहेंगी।

लखनऊ एयरपोर्ट में बढ़ेंगी सुविधाएं
लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर रनवे के मेंटीनेंस का काम नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से मंजूरी मिलने के बाद शुरू किया गया है। ताकि, हवाई अड्डे की सुविधाओं को बेहतर किया जा सके और यात्रियों को किसी तहर की असुविधा का सामना न करना पड़े।

टिकट बुक करा लिया है तो क्या करें?
लखनऊ एयरपोर्ट से प्रतिदिन 21 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय और 109 घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं। इन फ्लाइट में हजारों यात्री सफर करते हैं, लेकिन मेंटीनेंस के चलते उन्हें अगले कुछ दिन परेशानी हो सकती है। खासकर, वह लोग, जिन्होंने अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक करा ली है।

रद्द हो सकती हैं 35 से अधिक उड़ानें
एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक, चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हर दिन 35 से अधिक उड़ानें रद्द हो सकती हैं। अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वह अपनी उड़ानों की स्थिति जानने के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें और एयरपोर्ट की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

5 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर
लखनऊ हवाई अड्डे से प्रतिदिन 130 से अधिक उड़ाने संचालित होती हैं। जनवरी 2025 में साढ़े 5 लाख से अधिक यात्रियों ने यहां हवाई यात्रा की। इनमें 1.09 लाख यात्री अंतरराष्ट्रीय और 4.77 लाख घरेलू यात्रा करने वाले लोग शामिल हैं। मरम्मत के बाद सुविधाएं और मिलेंगी, लेकिन 15 जुलाई तक परेशान होना पड़ सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story