Gonda Car Accident: बृजभूषण शरण सिंह के बेटे भाजपा प्रत्याशी करण भूषण के काफिले से हादसा, दो की मौत, दो घायल

Karan Bhushan Singh Gonda Accident: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे व भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने चार युवकों को कुचल दिया। गोंडा के कर्नलगंज में बुधवार सुबह हुए हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वीडियो देखें
कैसरगंज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह के काफिले की फार्च्यूनर कार ने 3 बच्चों को रौंदा, 2 की मौत 1 घायल। कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग पर हादसा, मौके पर जुटी भीड़ फार्चूनर कार कब्जे में। पुलिस मौके पर शव को लिया कब्जे में... pic.twitter.com/MNEulOFDUT
— Sumit Kumar (@skphotography68) May 29, 2024
भाजपा प्रत्याशी के काफिले में शामिल पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी है। जिससे दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, दो अन्य राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी शामिल थी। हादसे के बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए।
VIDEO | Uttar Pradesh: At least two people were killed when a speeding escort vehicle in the convoy of BJP's #Gonda Lok Sabha seat candidate Karan Bhushan Singh hit them, earlier today.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/HojywbG4Nz
— Press Trust of India (@PTI_News) May 29, 2024
हादसा हुजूरपुर में बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ है। टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी के एयरबैग खुल गए और काफिले में शामिल सभी लोग फरार हो गए। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास से लोग एकत्रित हो गए। भीड़ बेकाबू न हो, इसके लिए कर्नलगंज थाने से घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
ड्राइवर लवकुश श्रीवास्तव गिरफ्तार
गोंडा पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की कार से 2 लड़कों की मौत के बाद फॉर्च्यूनर ड्राइवर लवकुश श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ IPC की धारा 304A, 427, 279 और धारा 184 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लखीमपुर खीरी हादसे की आई याद
लोकसभा चुनाव के बीच हुए इस हादसे ने यूपी के लखीमपुर खीरी में हादसे की याद दिला दी, जिसमें भाजपा सांसद व मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू पर गंभीर आरोप लगे थे। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई थी। FIR में बताया गया कि चार पीड़ितों को आशीष मिश्रा की गाड़ी ने कुचला था।