नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, सपा नेता गिरफ्तार: कन्नौज एसपी बोले-नौकरी का झांसा देकर उतरवाए कपड़े, रंगेहाथ पकड़ा 

Kannauj SP Leader Navab Singh Yadav
X
कन्नौज: पुलिस गिरफ्त में सपा नेता नवाब सिंह यादव।
Kannauj SP leader Arrest: कन्नौज पुलिस ने अखिलेश के करीबी नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके खिलाफ नाबालिग ने दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस ने रंगहाथ पकड़ने का दावा किया है।

Kannauj SP leader Arrest: उत्तर प्रदेश की कन्नौज पुलिस ने सपा नेता को दुष्कर्म की कोशिश में गिरफ्तार किया है। आरोपी कॉलेज संचालक है, नाबालिग अपनी बुआ के साथ उसके कॉलेज में नौकरी मांगने गई थी। तभी आरोपी ने उसे कमरे में ले गया और कपड़े उतरवा कर जबरदस्ती करने लगा।

आरोपी नवाब सिंह यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव का करीबी है। राहुल-अखिलेश के साथ उसकी तस्वीर भी सामने आई हैं। कोतवाली पुलिस ने उसे रविवार रात गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पीड़िता की मेडिकल जांच जिला अस्पताल में कराई गई है।

कन्नौज एसपी अमित कुमार ने बताया, तिर्वा पुलिस के पास महिला का फोन आया। उसने बातया, भतीजी से दुष्कर्म की कोशिश हुई है। सूचना मिलने पर हम लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय से आरोपी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। नाबालिग 15 साल की है। जांच जारी है।

सपा नेता नवाब सिंह के समर्थकों ने घटनाक्रम को साजिश बताया है। कहा, पीड़िता की मां पहले सपा में थी। उसने अब भाजपा ज्वाइन कर ली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story