गाजियाबाद में ट्रक ने खड़े कैंटर को मारी टक्कर: बकरीद मनाने जा रहीं 3 महिला समेत 4 की मौत, 2 घंटे तक एक्सप्रेस-वे जाम

Ghaziabad road accident
X
Ghaziabad road accident
Ghaziabad road accident: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में भीषण हादसा हो गया। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कैंटर को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में बकरीद मनाने घर जा रहीं 3 महिलाओं समेत 4 की मौत हो गई। 24 लोग घायल हैं। 

Ghaziabad road accident: हरियाणा से बकरीद मनाने शाहजहांपुर-हरदोई जा रहे मजदूर हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार ट्रक ने कैंटर को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में 3 महिलाओं समेत 4 की मौत हो गई। 24 लोग घायल हो गए। 9 की हालत गंभीर है। कैंटर में महिला-पुरुष और बच्चों समेत 37 लोग सवार थे। सभी सोनीपत(हरियाणा) से बकरीद पर शाहजहांपुर और हरदोई आ रहे थे। भीषण हादसा गाजियाबाद में मुरादनगर रेवड़ा-रेवड़ी गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुआ।

टॉयलेट करने सड़क किनारे रुकवाया कैंटर
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर स्थित ईंट भट्ठे से कैंटर आ रहा था। मुरादनगर रेवड़ा-रेवड़ी गांव के पास मजदूरों ने टॉयलेट करने के लिए कैंटर रुकवाया। 5-10 लोग कैंटर से उतर गए। तभी बागपत की तरफ से आ रहे ट्रक ने कैंटर को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में इरशाद (20) ,नाजुमन (60), सबीना (21) और माया देवी (40) की मौत हो गई। सभी हरदोई के मझला कुमरूआ गांव के थे। घायलों में 17 लोग शाहजहांपुर और 7 लोग हरदोई के रहने वाले हैं।

दो घंटे तक लगा रहा जाम
भीषण टक्कर के बाद कैंटर पलट गया। कैंटर में सवार सभी लोग नीचे दब गए। चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस सूचना दी। पुलिस ने क्रेन से कैंटर को सीधा करवाया। सभी घायलों को गाजियाबाद के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने गंभीर घायलों को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। हादसे के बाद 2 घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story