हरदोई में भीषण हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 11 लोगों की दर्दनाक मौत, सड़क पर बिखरे शव

Hardoi Road Accident
X
Hardoi Road Accident
उत्तरप्रदेश के हरदोई में भीषण हादसा हो गया। बुधवार(6 नवंबर) को ऑटो और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। सड़क पर लाशें बिखर गईं।

Hardoi Road Accident: हरदोई में बुधवार (6 नवंबर) को भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के बाद ऑटो उछलकर दूर गिरा। ऑटो की छत उड़ गई। अंदर बैठी सवारियां बाहर गिरीं। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। 4 गंभीर हैं। सड़क पर शव बिखर गए। हादसा बिलग्राम थाना के रोशनपुर गांव के पास हुआ। मृतकों में 6 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

बिलग्राम से आ रहा था ऑटो
जानकारी के मुताबिक, बिलग्राम की तरफ जा रहा ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पटल गया। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया है। हादसे में 7 की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। 8 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

Hardoi Road Accident

CM योगी ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए निर्देश
दर्दनाक हादसे के बाद ट्रक चालक और हेल्पर मौके से फरार हो गए। पुलिस मृतकों की पहचान कराने की कोशिश में जुटी हुई है। घायलों और शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम भेजा गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिलग्राम में हुए भीषण सड़क हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करवाने के लिए कहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story