सावधान: गाजियाबाद में मेंढक की टांग के बाद अब समोसे में निकली मकड़ी, खाते-खाते अचानक दिखी तो उड़ गए होश

Spider in Samosa
X
Spider in Samosa
UP के गाजियाबाद में एक दुकान के समोसे में मरी हुई मकड़ी मिलने से हड़कंप मच गया। कस्टमर ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Spider in Samosa: आईसक्रीम में उंगली, चिप्स में मेंढ़क, फ्लाइट के खाने में ब्लेड, उपमा में इल्ली, रोटी में कॉकरोच, समोसे में 'मेंढक की टांग के बाद अब समोसे के अंदर मकड़ी निकली है। चौंकाने वाला मामला गाजियाबाद का है। रविवार शाम राजनगर एक्सटेंशन में श्री धारा डेयरी से एक कस्टमर ने समोसा लिया। समोसे को खाते समय अचानक मकड़ी दिखी। आलू के एक टुकड़े में मरी हुई मकड़ी मिलने से हड़कंप मच गया। कस्टमर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दुकानदार पर कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले गाजियाबाद में समोसे में मेंढक की टांग निकल चुकी है।

खाते-खाते दिख गई मकड़ी
यश अरोड़ा नाम के व्यक्ति ने रविवार शाम को राजनगर एक्सटेंशन में श्री धारा डेयरी से समोसा लिया। समोसे को बड़े शौक से खाने लगे। खाते-खाते अचानक यश को समोसे के अंदर मकड़ी दिखी। मरी हुई मकड़ी आलू के एक टुकड़े से चिपकी हुई थी। यश ने तुरंत दुकानदार को समोसा दिखाया। इसके बाद यश ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यश ने दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: समोसे में मेंढक की टांग: गाजियाबाद में कस्टमर ने दुकान पर किया जमकर हंगामा, पुलिस हिरासत में शॉप संचालक

समोसे में निकली थी मेंढक की टांग
पहले भी ऐसे से कई मामले सामने आ चुके हैं। 25 दिन पहले गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक बड़ी स्वीट्स शॉप के समोसे में मेंढक की टांग निकलने का मामला सामने आया था। कस्टमर ने वीडियो अनाकर दुकान पर जमकर हंगामा किया था। पुलिस ने शॉप संचालक को हिरासत में ले लिया था।

इसे भी पढ़ें:यात्रीगण सावधान: वंदे भारत ट्रेन के खाने में कॉकरोच के अब निकली इल्ली, झांसी स्टेशन पर हंगामा

वंदे भारत के खाने में कॉकरोच और इल्ली निकल चुकी
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में कॉकरोच और इल्ली निकल चुकी है। 20 अगस्त को वंदे भारत ट्रेन के फूड पैकेट में उपमा के ऊपर इल्ली निकली थी। फरवरी 2024 को वंदे भारत एक्सप्रेस में एक यात्री के खाने में कॉकरोच निकला था। 24 जून 2024 को भी एक यात्री की रोटी में कॉकरोच निकला था। यात्री ने इसकी तस्वीरें ट्वीट की थीं। मामले IRCTC तक पहुंचा और उन्होंने यात्री से माफी मांगते हुए खाना परोसने वाले फर्म पर जुर्माना लगाया था।

इसे भी पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन के खाने में कॉकरोच: भोपाल से आगरा जा रहे यात्री ने जैसे ही खोली दाल तो उड़ गए होश,

समोसे में निकल चुकी है छिपकली
बता दें कि 10 माह पहले हापुड़ के पिलखुवा में समोसे में छिपकली निकलने का वीडियो सामने आया था। आर्यनगर निवासी महेंद्र के बेटे ने स्वीट्स शॉप से 5 समोसे खरीदे और घर ले गया। घर पर समोसा खोले तो उसमें छिपकली निकली। शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने सैंपल लिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story