पराली से बनेगा एथनॉल, कम होगी पेट्रोल की डिमांड: HPCLने बदायूं में लगाया प्लांट, CM योगी और पेट्रोलियम मंत्री पुरी करेंगे लोकार्पण

Ethanol plant Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में अब पराली से एथनॉल का उत्पादन होगा, जो पेट्रोल की खपत और डिमांड को काफी हद तक कम कर देगा। प्लांट बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रालियम मंत्री हरदीप पुरी 25 जनवरी 2024 को लोकार्पण कर रहे हैं। HPCL द्वारा स्थापित इस प्लांट से हर दिन लाखों लीटर एथनॉल तैयार की जाएगी। इससे ईंधन की उपलब्धता तो बढ़ेगी ही, प्रदूषण भी कम होगा। आसपास के किसानों में समृद्धि भी आएगी।
वीडिया देखें...
HPCL कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) संयंत्र का उद्घाटन एवं 08 नए CBG संयंत्रों का शिलान्यास करते #UPCM @myogiadityanath
https://t.co/TI1cnO4wLy
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 27, 2024
क्या है एथनॉल और इसकी उपयोगिता
पेट्रोल की जलनशीलता बढ़ाने के लिए एथनॉल मिलाया जाता है। हरियाणा में इसे 5 फीसदी और यूपी में 10 प्रतिशत एथनॉल मिलाने की अनुमति है। पेट्रोल में एथनॉल मिलाने से आक्टेन वैल्यू 2.5 फीसदी और ऑक्सीजन की क्षमता 3 प्रतिशत बढ़ जाती है। प्रदूषण भी कम हो जाता है। पेट्रोल की शत प्रतिशत उपयोगिता सुनिश्चत हो जाती है। एक लीटर एथनॉल 35 से 36 से रुपए में तैयार हो जाता है। जबकि, पेट्रोल काफी महंगा है। सरकार ने इसकी कीमत 38 रुपए प्रति लीटर तय कर रखी है।
वीडिया देखें...
#UPCM @myogiadityanath एवं माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री, आवास और शहरी मामलों के मंत्री श्री @HardeepSPuri जी की प्रेसवार्ता https://t.co/OmjbfKq71Y
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 27, 2024
क्या है एथनॉल और इसकी उपयोगिता
पेट्रोल की जलनशीलता बढ़ाने के लिए एथनॉल मिलाया जाता है। हरियाणा में इसे 5 फीसदी और यूपी में 10 प्रतिशत एथनॉल मिलाने की अनुमति है। पेट्रोल में एथनॉल मिलाने से आक्टेन वैल्यू 2.5 फीसदी और ऑक्सीजन की क्षमता 3 प्रतिशत बढ़ जाती है। प्रदूषण भी कम हो जाता है। पेट्रोल की शत प्रतिशत उपयोगिता सुनिश्चत हो जाती है। एक लीटर एथनॉल 35 से 36 से रुपए में तैयार हो जाता है। जबकि, पेट्रोल काफी महंगा है। सरकार ने इसकी कीमत 38 रुपए प्रति लीटर तय कर रखी है।