Logo
election banner
Ethanol plant Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एथनॉल प्लांट हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने लगाया है। मुख्यमंत्री योगी और केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी शुभारंभ कर रहे हैं।

Ethanol plant Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में अब पराली से एथनॉल का उत्पादन होगा, जो पेट्रोल की खपत और डिमांड को काफी हद तक कम कर देगा। प्लांट बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रालियम मंत्री हरदीप पुरी 25 जनवरी 2024 को लोकार्पण कर रहे हैं। HPCL द्वारा स्थापित इस प्लांट से हर दिन लाखों लीटर एथनॉल तैयार की जाएगी। इससे ईंधन की उपलब्धता तो बढ़ेगी ही, प्रदूषण भी कम होगा। आसपास के किसानों में समृद्धि भी आएगी। 
वीडिया देखें...

क्या है एथनॉल और इसकी उपयोगिता 
पेट्रोल की जलनशीलता बढ़ाने के लिए एथनॉल मिलाया जाता है। हरियाणा में इसे 5 फीसदी और यूपी में 10 प्रतिशत एथनॉल मिलाने की अनुमति है। पेट्रोल में एथनॉल मिलाने से आक्टेन वैल्यू 2.5 फीसदी और ऑक्सीजन की क्षमता 3 प्रतिशत बढ़ जाती है। प्रदूषण भी कम हो जाता है। पेट्रोल की शत प्रतिशत उपयोगिता सुनिश्चत हो जाती है। एक लीटर एथनॉल 35 से 36 से रुपए में तैयार हो जाता है। जबकि, पेट्रोल काफी महंगा है। सरकार ने इसकी कीमत 38 रुपए प्रति लीटर तय कर रखी है।

वीडिया देखें...

क्या है एथनॉल और इसकी उपयोगिता 
पेट्रोल की जलनशीलता बढ़ाने के लिए एथनॉल मिलाया जाता है। हरियाणा में इसे 5 फीसदी और यूपी में 10 प्रतिशत एथनॉल मिलाने की अनुमति है। पेट्रोल में एथनॉल मिलाने से आक्टेन वैल्यू 2.5 फीसदी और ऑक्सीजन की क्षमता 3 प्रतिशत बढ़ जाती है। प्रदूषण भी कम हो जाता है। पेट्रोल की शत प्रतिशत उपयोगिता सुनिश्चत हो जाती है। एक लीटर एथनॉल 35 से 36 से रुपए में तैयार हो जाता है। जबकि, पेट्रोल काफी महंगा है। सरकार ने इसकी कीमत 38 रुपए प्रति लीटर तय कर रखी है।

 

 

5379487