यूपी विधान परिषद उपचुनाव के लिए दारा सिंह चौहान ने भरा पर्चा, CM योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य व बृजेश पाठक रहे मौजूद 

Dara Singh Chauhan
X
विधान परिषद उपुचनाव के लिए नामांकल दाखिल करते दारा सिंह चौहान
Dara Singh Chauhan: दारा सिंह चौहान घोसी उपचुनाव के पहले भाजपा में आए थे। पार्टी ने प्रत्याशी बनाया, लेकिन वह सपा प्रत्याशी से हार गए थे। अब भाजपा ने उन्हें विधान परिषद के रास्ते सदन में भेजने का फैसला किया है।

Dara Singh Chauhan: समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में आए दारा सिंह चौहान ने गुरुवार को विधान परिषद (MLC) पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। यह सीट डॉ दिनेश शर्मा के इस्तीफे से रिक्त हुई थी।

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (MLC) उपचुनाव पहले 29 जनवरी को प्रस्तावित था, लेकिन चुनाव अयोग ने कार्यक्रम में संशोधन कर विधान परिषद उपुचनाव के मतदान अब 30 जनवरी को निधार्रित किया है।

नामांकन के बाद दारा सिंह चौहान ने पार्टी नेतृत्व, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेताओं के प्रति धन्यवाद दिया। साथ ही कहा, भाजपा ने पिछड़े समाज पर जो भरोसा किया है, उस पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करूंगा। दारा सिंह ने बताया कि दलित पिछड़ों के उत्थान को भाजपा सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है, जो कारगार साबित हो रही हैं।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story