यूपी विधान परिषद उपचुनाव के लिए दारा सिंह चौहान ने भरा पर्चा, CM योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य व बृजेश पाठक रहे मौजूद

Dara Singh Chauhan: समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में आए दारा सिंह चौहान ने गुरुवार को विधान परिषद (MLC) पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। यह सीट डॉ दिनेश शर्मा के इस्तीफे से रिक्त हुई थी।
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता दारा सिंह चौहान ने सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में यूपी विधान परिषद की एक सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/jBsaQ6tHA4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024 उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (MLC) उपचुनाव पहले 29 जनवरी को प्रस्तावित था, लेकिन चुनाव अयोग ने कार्यक्रम में संशोधन कर विधान परिषद उपुचनाव के मतदान अब 30 जनवरी को निधार्रित किया है।
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता दारा सिंह चौहान ने कहा, "मैं आज अपनी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित यहां मौजूद सभी लोगों का दिल से धन्यवाद देता हूं। भाजपा ने पिछड़े समाज पर जो भरोसा किया है उस बुनियाद पर मैं कहना चाहता हूं कि आज… https://t.co/TpSjOocEiq pic.twitter.com/yDYyqiKpkq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024 