UP: मैनपुरी में पांच माह की दो मासूम बहनें जिंदा जलीं, ठंड से बचाने मां ने बिस्तर के नीचे सुलगा रखी थी आग  

Fire broke out in bed due to heater
X
हीटर से भड़की भीषण आग में पिता-पुत्री की जलकर मौत।
cold wave : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी पांच माह की दो मासूम बेटियों को भीषण ठंड से बचाने के लिए चारपाई के नीचे आग सुलगा दी थी, लेकिन धीरे-धीरे यह आग इतनी बिकराल हो गई कि बेटियों को ही चपेट में ले लिया। घटना के बाद गांव में माातम का माहौल है।

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। बिस्तर में सोते समय दो जुड़वां बहने जिंदा जल गई। अग्निहादसा ठंड से बचने चारपाई के नीचे लगाई गई आग से हुई है। परिजनों ने बालू और गीले कंबल डालकर आग बुझाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

एसपी विनोद कुमार ने बताया कि मैनपुरी के औंछा कस्बे में दिलीप यादव की 5 महीने की जुड़वां बेटियां कमरे में सो रही थीं। मां ने ठंड से बचाने के लिए खाट के नीचे आग जलाई थी, जो धीरे-धीरे फैल गई और दोनों बच्चियां गंभीर रूप से जल गईं। उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story