UP News: गोरखपुर में डायरी नहीं खरीदने पर बच्चे की पिटाई, हाथ की 3 अंगुलियां टूटी, अभिवावकों ने की पुलिस से शिकायत

NS Children Academy School
X
NS Children Academy School
UP News: गोरखपुर में स्कूल की डायरी नहीं खरीदने पर महिला टीचर ने एक बच्चे की अंगुली तोड़ दी। छात्र कक्षा 4 में पढ़ाई करता है। परिजनों के मुताबिक हाथों की तीन अंगुलियां टूट गई हैं।

UP News: गोरखपुर में स्कूल की डायरी नहीं खरीदने पर महिला टीचर ने एक बच्चे की अंगुली तोड़ दी। छात्र कक्षा 4 में पढ़ाई करता है। परिजनों के मुताबिक हाथों की तीन अंगुलियां टूट गई हैं। फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

यह मामला तिवारीपुर इलाके के सिधारीपुर ​​स्थित एनएस चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल का है। जहां परिजनों ने महिला टीचर पर कक्षा 4 में पढ़ने वाले छात्र की अंगुली तोड़ने का आरोप लगाया है। वहीं, बच्चे के हाथों में प्लास्टर भी लगा हुआ है। परिजनों ने इसकी शिकायत तिवारीपुर थाने में की है।

क्या है मामला
गोरखनाथ जिले के सुभाष चंद्र बोस नगर में रहने वाले ज्ञान प्रकाश पांडेय के बताए अनुसार यह घटना सोमवार की है। बेटा शिवांश पांडेय (12) कक्षा 4 में पढ़ाई करता है, जिसे एक शिक्षिका ने डायरी खरीदने के लिए कहा। डायरी नहीं खरीदने पर शिक्षिका बच्चे पर नाराज हो गई। इसके बाद उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान बच्चे के हाथ की तीन अंगुलियां टूट गई।

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत स्कूल के उप प्रधानाचार्य राजीव सिंह से शिक्षिका की शिकायत की। लेकिन उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

प्रबंधन से हरसंभव सहयोग करने की बात कही
इस मामले में स्कूल के प्रबंधक सत्यदेव सिंह ने बताया जानकारी होने के बाद ​​शि​क्षिका से बात की है। ​उसने बताया कि बच्चा शरारत कर रहा था, इस​लिए उसे डराने के लिए धीरे से स्केल से मार दिया। हमने ऐसा बिल्कुल भी नहीं मारा है, कि बच्चे का हाथ टूट जाए। प्रबंधक ने परिजनों से हर संभव मदद करने की बात कही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story